बात अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों का किया जाए, तो वीवीएस लक्ष्मण का नाम राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे नंबर पर लिया जाता है। क्रिकेट खेलते समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मुकाबलों में क्रीज पर टिक्कर पर लंबी-लंबी पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाए हैं। अपनी कलाई से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को पानी पिलाने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के दूसरे वालों वीवीएस लक्ष्मण का क्रिकेट कैरियर काफी धमाकेदार रहा। वे अकेले बल्लेबाजी करते हुए टीम के गेंदबाजों का छक्के छुड़ा देते थे। हाल ही में वीवीएस लक्ष्मण ने ही अन्य खिलाड़ियों की तरह अपने क्रिकेट कैरियर के सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किए हैं। लक्ष्मण अपनी इस टीम में एक से एक बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जगह दिए हैं।
वीवीएस लक्ष्मण के इस टीम की कप्तानी का जिम्मा सौरव गांगुली के हाथों में होगी। सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण एक साथ काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं, जिसके चलते लक्ष्मण सौरव गांगुली के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं, और उन्हें कप्तान बनाए हैं। लक्ष्मण द्वारा चुनी गई इस टीम में चार बेहतरीन गेंदबाज दो ऑलराउंडर खिलाड़ी और 5 बेहतरीन बल्लेबाज शामिल है। लक्ष्मण इस टीम में खिलाड़ियों को लेकर बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दिए हैं।
सलामी बल्लेबाज के रूप में वीवीएस लक्ष्मण अपनी टीम में पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में बाएं हाथ के खिलाड़ी सौरव गांगुली जो कि टीम के कप्तान हैं, और उनके साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किए हैं। मध्यक्रम में और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लक्ष्मण ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और विकेटकीपर बल्लेबाजी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में शोपे हैं।
वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण अपनी इस टीम में 2 बेहतरीन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी शामिल किए हैं। पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के खिलाड़ी युवराज सिंह और दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में पूर्व कप्तान कपिल देव को जगह मिला है। लक्ष्मण अपनी इस टीम में युवराज सिंह को लेकर दो स्पिन गेंदबाजों को भी शामिल किए हैं। पहले स्पिन गेंदबाज के रूप में पूर्व भारतीय सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले और दूसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में युवराज सिंह शामिल है।
इन खिलाड़ियों के अलावा लक्ष्मण अपनी इस टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दिए हैं। पहले तेज गेंदबाज के रूप में पूर्व भारतीय दाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज जवागल श्रीनाथ, दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में स्विंग मास्टर जाहिर खान और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आशीष नेहरा को जगह दिए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए, तो लक्ष्मण द्वारा चुनी गई इस टीम में पांच गेंदबाज और बेहतरीन बल्लेबाज शामिल है। यह सभी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट इतिहास के अपने समय के नंबर वन क्रिकेट रह चुके हैं।
बात अगर वीवीएस लक्ष्मण के क्रिकेट कैरियर का किया जाए, तो लक्ष्मण भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 134 मुकाबलों की 225 परियों में 8781 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्मण का बल्लेबाजी औसत 45.05 कर रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण ने 17 शतकीय, दो दोहरी शतकीय और 56 अर्द्धशतकीय पारियां खेले हैं। इसलिए वीवीएस लक्ष्मण ने 1135 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में लक्ष्मण ने 86 मुकाबलों के 83 पारियों में 2338 रन बनाए हैं।
वीवीएस लक्ष्मण का भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का कैरियर उतना अच्छा नहीं रहा। लक्ष्मण एक प्रॉपर टेस्ट बल्लेबाज ही बन पाए। लक्ष्मण अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए कोई बड़ी-बड़ी पारियां खेले हैं। लक्ष्मण द्वारा खेली गई कुछ यादगार पारियां जैसे 281 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया साल 2011, 200 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया साल 2008, 178 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया साल 2004. लक्ष्मण का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ काफी रन बनाया है।