कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर राहत कोश के लिए जुटाए 11.39 करोड़ रुपए की रकम

3442
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

देश में बढ़ते को’रोनावायरस के समय में सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद का सिलसिला जारी है। कई उद्योगपति, बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स, एक्टर्स के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी अनेकों तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी क्राउड फंडिंग के जरिए को’रोना राहत कोश के लिए एक 11.39 करोड़ रुपए की राशि जुटा लिए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

कप्तान विराट कोहली अपने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर #InThisTogether नाम से इस कैंपेन की शुरुआत की थी 7 दिनों में ही उनका लक्ष्य से निर्धारित रकम पूरी हो गई। विराट और अनुष्का ने भी खुद इसमें 2 करोड़ रुपए की राशि दान किए हैं और MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से बाकी के 5 करोड़ रूपए डोनेट किए गए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

विराट कोहली ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा है

“इस खुशी को बयान करने के लिए शब्द नहीं है. हमने टारगेट से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं. जिन लोगों ने भी इस कैंपेन का सपोर्ट किया शेयर किया, और रुपए डोनेट किए हैं, मैं उन सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं. हम को’रोना के खिलाफ जंग में एक साथ हैं. इससे साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।”

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – को’रोना के राहत के लिए रकम जुटाई जा चुकी है, सभी को मदद और साथ के लिए धन्यवाद।

को’रोनावायरस संक्रमण के कारण देश में जर्जर स्थिति उत्पन्न हो गई है, जितना हो सके लोगों की मदद अवश्य करें।