मौजूदा समय का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट काफी रोमांचक हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का योगदान काफी बढ़ा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मौजूदा समय में काफी तेज गति से रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज मौजूद है जो T20 क्रिकेट के जैसे टेस्ट क्रिकेट में रन बनाते हैं। खासतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो नाम इस सूची में शामिल है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के ऐसे 3 बल्लेबाजों का नाम बताएंगे जो क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे तेज शतक बनाया है।
शाहिद अफरीदी- इस सूची में तीसरा नाम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का शामिल है। शाहिद अफरीदी ने साल 2005 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हुए टेस्ट मुकाबले के दौरान क्रिकेट की चौथी पारी में मात्र 78 गेंदों में शतक बनाया था। शाहिद अफरीदी अपने इस पारी के दौरान छह छक्के और 9 चौके लगाए थे। हालांकि पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को 276 रनों से हार गई थी। शहीद अफरीदी भी टेस्ट क्रिकेट में तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते थे।
जॉनी बेयरस्टो- इस सूची में दूसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का शामिल है। जॉनी बेयरस्टो ने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टीमों के बीच हुए एक टेस्ट मुकाबले के दौरान टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 गेंदों में शतक बनाया था। जॉनी बेयरस्टो अपनी इस पारी के दौरान कुल 42 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे। तेज गति से रन बनाने के चलते इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत गई थी और न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
गिलबर्ट जोसेफ- टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे तेज गति से शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी का नाम गिलबर्ट जोसेफ है। गिलबर्ट जोसेफ अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के खिलाफ हुई एक टेस्ट मुकाबले के दौरान मात्र 76 गेंदों में शतक बनाया था। गिलबर्ट जोसेफ अपनी इस शानदार पारी के दौरान 17 चौके लगाए थे। गिलबर्ट जोसेफ द्वारा की गई इस शानदार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को 1 विकेट से जीत गई थी।