क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है, कई एक्ट्रेस ने क्रिकेटर से शादियां तक रचा रखी हैं। अक्सर कइयों की अफेयर की खबरें भी आती रहती है। ऐसा भी देखा जाता है कि एक्ट्रेस को क्रिकेटर से शादी करने के बाद अपने कैरियर को टाटा-बाय कहना पड़ता है, तो वहीं कई अदाकराएं अपने एक्टिंग जारी भी रखती हैं। ऐसे कई फिल्मी अदाकराएं है जो क्रिकेटर से शादी करने के बाद अपनी एक्टिंग जारी नहीं रख पाई।
संगीता बिजलानी
1980 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1996 में शादी की थी। अजहरुद्दीन की यह पहली शादी नहीं थी, वे अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर संगीता बिजलानी से शादी रचाए थे। शादी से पहले इन दोनों के बीच अफेयर का मामला रहा, फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया और आखिरकार 1996 में शादी रचा ही ली।
शादी के बाद संगीता बिजलानी ने फिल्मों में काम नहीं किया। अजहरुद्दीन का संगीता बिजलानी के साथ भी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई, 2010 में इन दोनों का भी तलाक हो गया। दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद इनका नाम कई बड़े नामों के साथ जुड़ गया।
सागरिका घाटके
अपनी बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटके ने भारतीय क्रिकेटर जाहिर खान के साथ 2017 में शादी रचाई। जहीर खान बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ “चक दे इंडिया” फिल्म के साथ एंट्री किए थे। वहीं सागरिका घाटके ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 में हिस्सा लिया था और फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब हुईं। शादी के बाद एक्ट्रेस सागरिका घाटके कभी भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं।
हेजल कीच
एक्ट्रेस हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई थी। हेजल कीच बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल भी रह चुकी हैं। वे कई बड़े फिल्मी नाम जैसे सलमान खान, करीना कपूर जैसे बड़े “स्टारस” के साथ स्टारर फिल्म में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। शादी के बाद हेजल कीच को भी अपने फिल्मी कैरियर को टाटा-बाय कहना पड़ा।
गीता बसरा
2006 में “दिल दिया है” नाम की फिल्म के साथ गीता बसरा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। वे टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2015 में शादी रचाई। गीता बसरा 2015 में “सेकंड हैंड हसबैंड” और 2016 में “लॉक” फिल्म में काम किया। यह उनकी आखिरी फिल्म रही, उसके बाद गीता बसरा ने अपने फिल्मी कैरियर को अलविदा कह दिया।