किसी भी टीम को क्रिकेट जगत में सबसे ऊपर ले जाने में उनकी टीम के कप्तान का बहुत बड़ा रोल होता है। क्योंकि अगर टीम के पास एक अच्छा लीडर हो तो वह टीम को और टीम के अन्य खिलाड़ियों का काफी ज्यादा मनोबल बढ़ाता है, और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलने में मदद भी करता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन कप्तानों की सूची में भारतीय टीम एक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस सूची में टॉप पर शामिल है। आज इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे चार कप्तानों के नाम बताएंगे जो एक भी विश्वकप नहीं जीत पाए लेकिन एक महान कप्तान बनकर उभरे।
ग्रीम स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक ग्रीम स्मिथ अफ्रीका की टीम के लिए काफी लंबे समय तक कप्तानी किए है। ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका टीम को साल 2007 साल 2011 में बतौर कप्तान क्रिकेट खेले। उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन वे एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। Green Smith दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 149 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 91 मुकाबलों में जीत दिलाएं। स्मिथ एक अच्छा कप्तान होने के बावजूद एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
वसीम अकरम- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाजों में से एक वसीम अकरम काफी लंबे समय तक पाकिस्तानी टीम के कप्तान बने रहे थे। वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम के लिए साल 1996 के वर्ल्ड कप साल 1999 की वर्ल्ड कप कप्तानी किए, लेकिन एक भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए। अकरम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम साल 1999 के विश्व कप में फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराया था। वसीम अकरम पाकिस्तान की टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 109 मुकाबले में कप्तानी करते हुए 66 मुकाबलों में जीत दिलाए थे।
विराट कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी किए, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2019 के विश्वकप और साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी जगह बनाया था, लेकिन वे ट्रॉफी जीत पाने में असफल रहे। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 टेस्ट मुकाबले खेले जिससे टीम को 40 टेस्ट मुकाबलों में जीत मिला।
सौरव गांगुली- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को साल 2000 में टीम का कप्तान बनाया गया था। Sourav Ganguly की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2003 के विश्व कप में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को एक बड़े मार्जिन से हराया था और भारतीय टीम का विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया था। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम 2 आईसीसी का बिग टूर्नामेंट खेली लेकिन एक भी नहीं जीत पाई। Ganguly भी एक अनलकी कप्तान रहे। Ganguly की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 147 मुकाबले खेलते हुए 76 मुकाबले जीती थी।