इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम के नाम एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। श्रीलंका की टीम ने साल 1996 में वनडे एकदिवसीय क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता हुआ था। यह शर्मनाक रिकॉर्ड किसी भी टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने का है। श्रीलंका की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 428 मुकाबले हार चुकी है।
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका की टीम पूरी तरह धराशाई हो चुकी है। प्रमुख खिलाड़ी जो सन्यास लिया उनका नाम सनत जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, चमारा कपूर गेदरा, नुवान कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा है। इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद श्रीलंका की टीम के नए खिलाड़ियों में पुराने खिलाड़ियों जैसा जोश नहीं दिखता।
हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को दो मुकाबले में हराया। पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम को 8 विकेट से हराया इंदु हार के साथ श्रीलंका की टीम वनडे एकदिवसीय इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबला हारने वाली टीम बन गई।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना अंतिम मुकाबला हारते हुए श्रीलंका की टीम इस सूची में सबसे पहले नंबर पर पहुंच गई। श्रीलंका की टीम के बाद इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम का है। भारतीय टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 427 मुकाबले हार चुकी है। इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम एशिया की मजबूत टीमों में से एक पाकिस्तानी टीम का है।
साथ ही इस श्रीलंका की टीम के नाम T20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा मुकाबले हारने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका की टीम टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 70 मुकाबले हारकर पहले नंबर पर मौजूद है। वह दूसरे नंबर पर इस सूची में है, वेस्टइंडीज की टीम 67 मुकाबले हारकर टिकी हुई है। वहीं सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले हारने वाले टीम की सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम का नाम है। पाकिस्तानी टीम अब तक T20 क्रिकेट के इतिहास में 65 मुकाबले हार चुकी है।