पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दिया। शेन वार्न बोले कि जैसे-जैसे विराट कोहली कप्तानी में आगे बढ़ते जा रहे हैं, उनकी कप्तानी करने की शैली में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। विराट कप्तानी करते हुए केवल जीत के बारे में सोचते हैं और उनकी यह सोचने की क्षमता उन्हें काफी आगे ले जाती है। अन्य कप्तानों की तुलना में विराट काफी आक्रा’मक कप्तान है, और साथ ही अन्य कप्तानों से काफी सफल भी है। क्रिकेट के मैदान पर विराट की सकारात्मक सोच उन्हें सफल कप्तान बनने में मदद कर रही है।
इसका प्रमुख उदाहरण विराट कोहली ने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज, भारत में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट सीरीज में जीत को लेकर बताया। आगे बयान देते हुए बात बोले कि विराट कोहली की माइंडसेट काफी पॉजिटिव रहती है, और वे बखूबी जानते हैं, कि कैसे किसी विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट करना है। पहले के मुकाबले मौजूदा समय में विराट कोहली की रणनीति बनाने की प्रक्रिया भी काफी सकारात्मक दिख रही है। साथ ही शेन वार्न यह भी बोले की विराट कोहली एक बहुत ही महान क्रिकेटर है।
शेन वॉर्न आगे बयान देते हुए बोले कि जब से विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीका काफी बदल चुका है। माहौल देखकर टीम के खिलाड़ी खेलने का तरीका बदलते हैं, और टीम को जीत दिलाते हैं। कप्तान कोहली के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी भी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर लॉर्ड्स और ओवल के मैदान पर हराया है। यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के लिए अब तक 61 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 37 मुकाबलों में जीत दिलाया है और भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं। हालांकि मौजूदा समय में विराट कोहली का बल्ला थोड़ा खामोश जरूर है लेकिन टीम के लिए उनके बल्ले से अच्छा योगदान हो रहा है। विराट कोहली की सकारात्मक सोच उनको महान कप्तान बनने में काफी योगदान भी कर रही है। हालांकि सकारात्मकता के साथ-साथ विराट कोहली एक बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी भी हैं।