भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है। इसको मध्यनजर नजर रखते हुए पूर्व क्रिकेटर का यह मानना है, कि यह सही समय है जब भारतीय क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए अलग कप्तान मिलना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर्स ने मीडिया के सामने यह बयान देते हुए कई बार बोल भी चुके हैं, कि विराट कोहली के ऊपर से कप्तानी का बोझ थोड़ा हल्का कर देना चाहिए। विराट कोहली को अपनी कप्तानी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी नीचे गिर हुआ है और विराट को अपनी बल्लेबाजी पर फुल फोकस करना चाहिए।
ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को ही बनाया जाता है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन बतौर कप्तान काफी बढ़िया है। क्योंकि रोहित शर्मा भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक बहुत ही शांत स्वभाव के क्रिकेटर हैं। रोहित शर्मा ने अपनी दमदार कप्तानी की बदौलत मुंबई इंडियन स्कोर पांच बार आईपीएल का खिताब जीताया है और साथ ही भारतीय टीम को भी दो बार फाइनल मुकाबला जीताया है। जैसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि रोहित शर्मा को T20 या एक दिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तानी, सौंपा जा सकता है। लेकिन इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
रोहित शर्मा बतौर कप्तान 80 प्रतिशत मुकाबलों में जीत दिलाई है- सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के सन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पूरे विश्व भर में जाने जाते हैं। रोहित शर्मा अभी तक 29 मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए 23 मुकाबलों में जीत दिलाए है, जबकि छह मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 80 का रहा है। रोहित शर्मा बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 19 टी20 मुकाबले और 10 एकदिवसीय मुकाबलों में कप्तानी किए हैं।
बातौर कप्तान निदास ट्रॉफी और एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी जीताया है- विराट कोहली की गैरमौजूदगी में साल 2018 में हुए निदास ट्रॉफी में रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा इस ट्रॉफी में अपनी सूझबूझ कप्तानी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम को निदहस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जीताया था और खिताब अपने नाम किया।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक कोई भी आईसीसी का बड़ा फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई है, और आने वाले कुछ सालों में आईसीसी ने कई सारे टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इस को मद्देनजर रखते हुए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाना काफी जरूरी हो गया है।