तेज गेंदबाज दीपक चाहर मौजूदा समय में अपनी ऑलराउंडर खेल की वजह से टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ कप्तान का भी दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। दीपक चहर को आईपीएल में उनकी शानदार प्रदर्शन के चलते, भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने को मौका मिला और वे इंटरनेशनल टीम के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार के बाद दीपक चाहर ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं।
हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुए T20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर ने कुछ ऐसा कारनामा किया जिससे टीम के कप्तान रोहित शर्मा दीपक चाहर को सलामी देते दिखे। T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में दीपक चाहर 19 वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे थे। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को तेज गति से रन बनाकर न्यूजीलैंड की टीम के सामने बड़ा लक्ष्य देना था। दीपक चाहर एडम मिलने की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाए।
जब दीपक चाहर एडम मिलने की गेंद पर छक्का लगाए तो, ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा दीपक चाहर को सलामी देते दिखे। Adam Milne काफ़ी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ छक्का लगाना आम बात नहीं है। दीपक चाहर अपनी छोटी सी पारी के दौरान मात्र आठ गेंद खेलते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए थे। अंतिम ओवर में दीपक चाहर द्वारा बनाए गए, इतने रन की वजह से भारतीय टीम 184 रन बना पाई।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज इशान किशन और रोहित शर्मा मात्र 6.2 ओवर में 69 रन जड़ डाले। बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन 21 गेंदों में 29 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा जी 31 गेंद का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे। रोहित शर्मा के बल्ले से इस मुकाबले में 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के निकले थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन भी छह चौके लगाए थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाई थी। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मिचेल सैंटनर रहे। सैंटनर को 3 विकेट मिला था। 185 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 51 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया, और न्यूजीलैंड की टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे। अक्षर पटेल 3 ओवर में 9 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे सबसे बेहतरीन गेंदबाज हर्षल पटेल 3 ओवर में 26 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे।