रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2021 का अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 विकेट से जीता था। अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए दूसरा मुकाबला भी बेंगलुरु की टीम जीतना चाहेगी। आईपीएल 2021 में बेंगलुरु की शुरुआत काफी अच्छी रही है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी हर एक डिपार्टमेंट में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु की टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है – सलामी बल्लेबाज के रूप में पूरी तरह फिट हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल और कप्तान कोहली खेल सकते हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के कंधों पर हो सकती है।
ऑलराउंडर के रूप में इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई डेनियल क्रिश्चियन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। वही तेज गेंदबाजी का जिम्मा फिर से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिनसन, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल के कंधों पर हो सकती है। स्पिन गेंदबाजी का काजिमा फिर से फ्रंटलाइन स्पिनर यजुवेंद्र चहल के कंधों पर हो सकती है। Crictrack की टीम बेंगलुरु की टीम को जीत की अग्रिम बधाई देती है।