इंडियन टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी सर रविंद्र जडेजा (Sir Rabindra Jadeja) चोट से उबरकर क्रिकेट ग्राउंड पर फिर से लौट चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी कि, चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं, क्योंकि आईपीएल में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। सर रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस की गेंद पर बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी और उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। उनको लगी चोट के कारण ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट, T20 और एकदिवसीय मुकाबलों से बाहर रखा गया।
रविंद्र जडेजा की हालिया फॉर्म बहुत ही शानदार रही है
पिछले कुछ वर्षों से रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस किया है और अपना ऑलराउंडर खिलाड़ी होने का रोल बखूबी निभाया है। रविंद्र जडेजा का नाम टेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में टॉप 3 में कायम है। जडेजा अपनी बल्लेबाजी, अपनी गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए मशहूर हैं। वह जब भी मैच खेलते हैं, अपना शत प्रतिशत योगदान देते हैं। पिछले कुछ वर्षों से वो टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं। उनके फॉर्म को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि, आने वाले कुछ वर्षों में वो टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। रविंद्र जडेजा को उनके ब्राइट फ्यूचर के लिए Crictrack के टीम की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।