मौजूदा समय के दुनिया के सबसे तेज तर्रार और बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज अफगानिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और जादूगर स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी गेंदबाजी के चलते काफी चर्चा में रह रहे हैं। राशिद खान के पास इतनी काबिलियत है, कि अभी अकेले अपने दम पर किसी भी मुकाबले का रुख मोड़ सकता है। वें गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन ऑलराउंडर बल्लेबाजी करने में सक्षम है। 23 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी राशिद खान ने हाल ही में मीडिया के सामने अपने क्रिकेट कैरियर के 6 बेहतरीन और पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम प्रस्तुत किया है। इन खिलाड़ियों की सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी एक दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी एक न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी और एक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शामिल है।
विराट कोहली- राशिद खान को भारत के फैंस से काफी प्यार मिलता है और वे भारतीय खिलाड़ियों की भी काफी इज्जत करते हैं। राशिद खान अपने T20 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले नंबर पर नाम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का लिया है। विराट कोहली अपने पूरे T20 क्रिकेट कैरियर में घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर कुल 319 मुकाबले खेलते हुए 133.57 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 10136 रन बनाए हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
हार्दिक पांड्या- भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को राशिद अपनी सूची में दूसरे नंबर पर स्थान दिए हैं। राशिद खान हार्दिक पांड्या द्वारा लगाए जाने वाले स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ छक्के के बहुत बड़े फैन है। हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को मिलाकर अबतक कुल 170 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 2728 रन बनाए हैं, और साथ ही गेंदबाजी करते हुए 110 विकेट भी चटकाए है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी हार्दिक पांड्या के नाम T20 क्रिकेट फॉर्मेट में 484 रन और 42 विकेट शामिल है।
कीरोन पोलार्ड- रशीद खान अपने क्रिकेट कैरियर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी किरण पोलार्ड का लिया है। कीरोन पोलार्ड अपने क्रिकेट कैरियर में भारत में होने वाले आईपीएल और अपने देश के लिए लगभग 300 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 4500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान कीरोन पोलार्ड गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं। मीडियम तेज गेंदबाज कीरोन पोलार्ड गेंदबाजी करते हुए काफी अट्रैक्टिव दिखते हैं।
केन विलियमसन- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान और दुनिया के सबसे शांत स्वभाव के खिलाड़ी केन विलियमसन को राशिद खान अपनी सूची में चौथे नंबर पर रखे हुए हैं। केन विलियमसन अपने T20 क्रिकेट कैरियर में अब तक आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में मिलाकर लगभग 4000 रन बना चुके हैं। इस दौरान केन विलियमसन गेंदबाजी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 विकेट भी चटकाए हैं। केन विलियमसन क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं।
एबी डिविलियर्स- दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बल्लेबाज और पूर्व साउथ अफ्रीका खिलाड़ी राशिद खान अपनी सूची में पांचवे नंबर पर रखे हुए हैं। एबी डिविलियर्स भारत में होने वाले आईपीएल और अपने देश के लिए T20 क्रिकेट खेलते हुए 6500 से ज्यादा रन बनाए हैं। एबी डी विलियर्स को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए उन्हें मिस्टर 360 डिग्री का भी नाम दिया गया है। डिविलियर्स और विराट कोहली एक दूसरे के सबसे बेहतरीन दोस्त हैं, और वे एक साथ रॉयल चैलेंजर्स टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए कई मुकाबलों में जीत दिलाए हैं।
रोहित शर्मा- भारतीय टीम के मौजूदा समय के कप्तान रोहित शर्मा को राशिद खान अपनी सूची में छठे नंबर पर शामिल किए हैं। रोहित शर्मा अपने T20 क्रिकेट कैरियर में आईपीएल और भारतीय टीम के लिए अब तक बल्लेबाजी करते हुए 85 सौ से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में 5 शतकीय पारियां भी मौजूद है। रोहित शर्मा भी तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय से सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा निभा रहे हैं।