आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स ने कुल 4 मैच खेले है। पंजाब किंग्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला छोड़कर बाकी तीन लगातार मुकाबले हार चुकी है। पंजाब की टीम की हार का कारण उनके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। पूरी टीम में एक दो खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
मुंबई के खिलाफ होने वाले पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं कुछ बड़े बदलाव
सलामी बल्लेबाज के रूप में पंजाब की टीम मैनेजमेंट मयंक अग्रवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल को एक बार फिर से मैदान पर उतार सकती है। क्रिस गेल का भी बल्ला अभी तक खामोश रहा है, तो यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट उनको इस मैच में मौका देती है या नहीं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए शाहरुख खान, क्रिस गेल और डेविड मलान को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है। पिछले 4 मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन को टीम मैनेजमेंट आराम दे सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में इस मुकाबले में दीपक हुड्डा और ऑस्ट्रेलियाई मोइजेस हेनरिक्स की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शामी, अर्शदीप सिंह के हाथों सौंपी जा सकती। स्पिन गेंदबाजी के लिए मैनेजमेंट फेबियन एलेन और दूसरे स्पिनर के रूप में मुरूगन अश्विन उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को भी खेलने का मौका मिल सकता। पंजाब किंग्स की टीम अपने फैंस को इस मुकाबले को जीतकर जीत का तोहफा जरूर देना चाहेगी।