आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में भारतीय सरजमीं पर हुआ था। सन 2008 की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम शेन वार्न की कप्तानी में बनी थी। उस शेन वॉर्न, ब्रेड हॉग और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे। सन 2008 से साल 2021 के आईपीएल सफर तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को एक से बढ़कर एक धमाकेदार क्रिकेटर मिले। आईपीएल की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट स्कोर कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी मिले और वे काफी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट भी खेले हैं। IPL की वजह से घरेलू क्रिकेट स्कोर को मोटी रकम मिली है।
पिछले 14 साल के आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा पांच बार विजेता बन चुकी है, वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार विजेता बनी है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो बार चैंपियन बनाया था। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच आईपीएल के खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल में 2 टीमों के साथ क्रिकेट खेलते हुए खिताब जीते हैं।
जेसन बेहरेनडॉर्फ- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ आईपीएल में साल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेले थे। जेसन बेहरेनडॉर्फ का प्रदर्शन आईपीएल में इतना खास नहीं रहा है लेकिन साल 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी खिताब जीते थे। और साल 2021 के आईपीएल में जेसन बेहरेनडॉर्फ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए। सन 2021 में भी जेसन बेहरेनडॉर्फ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीती। जेसन बेहरेनडॉर्फ आईपीएल में दो टीमों के साथ क्रिकेट खेलते हुए खिताब जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल में 2 टीमों के लिए क्रिकेट खेलते हुए खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। जोश हेजलवुड साल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल में क्रिकेट खेलते हुए खिताब जीते थे। वहीं साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के हिस्सा होते हुए अपनी टीम को खिताब जीत लाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान किए थे। जोश हेजलवुड आईपीएल में अब तक 12 मुकाबले खेलते हुए 12 विकेट चटकाए हैं। वें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
कृष्णपा गौतम- आईपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णपा गौतम सन 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। साल 2017 की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी कृष्णपा गौतम साल 2021 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ गए थे। साल 2021 की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ी कृष्णपा गौतम आईपीएल में दोनों टीमों के तरफ से क्रिकेट खेलते हुए खिताब जीत चुके हैं। कृष्णपा गौतम आईपीएल में अबतक कुल 13 मुकाबले ही खेल पाए हैं।
अंबाती रायडू- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज अंबाती रायडू आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए साल 2013, 2015 और 2017 में अपनी टीम को खिताब जीत दिलाने में काफी बड़ा योगदान किए हैं। सन 2018 में अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े और 2018 और 2021 के आईपीएल में चेन्नई की टीम को खिताब जीत दिलाए। आईपीएल में अंबाती रायडू चेन्नई की टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज क्रिकेट खेलते थे। आईपीएल में अंबाती रायडू अबतक 175 मुकाबले खेलते हुए 3916 रन बनाए हैं।
करण शर्मा- भारतीय घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज करण शर्मा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम को खिताब जीत दिला चुके हैं। करण शर्मा आईपीएल 2017 मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। साल 2018 के बाद करण शर्मा चेन्नई की टीम से जुड़ते हुए अपनी टीम को दो बार चैंपियन बना चुके हैं। चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करण शर्मा को ज्यादातर फाइनल मुकाबलों में जगह देते हुए उन्हें अपना लकी चार्म माने हैं।