हर साल की भांति इस साल भी IPL 2021 का आयोजन अप्रैल महीने में किया गया था लेकिन देश में बढ़ते को’रोना संक्रमण के कारण कई खिलाड़ी संक्रमित हो गए थे, जिसके मद्देनजर आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। हम अक्सर देखते हैं कि बल्लेबाज शुरुआत समय से ही पावर प्ले में अपना बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते आए हैं। आइए जानते हैं 4 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाए।
पावर प्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सुरेश रैना (Suresh Raina)
आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में पंजाब की टीम ने चेन्नई के खिलाफ 227 रन बनाई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस रन को पार कर पाना इतना आसान नहीं था। उस टीम द्वारा पहले विकेट में ज्यादा रन नहीं बन पाया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना अपने आईपीएल कैरियर का सबसे शानदार पारी खेली। उस दौरान रैना ने पावर प्ले में मात्र 25 गेंदों में 87 रन झटके और टीम का स्कोर 6 ओवर में 100 रन पहुंचा दिया, इसके साथ ही सुरेश रैना 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए। लेकिन फिर भी चेन्नई की टीम को 24 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
- एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
IPL के सीजन 2009 के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का 154 रनों का पीछा करने उतरे एडम गिलक्रिस्ट ने ऐसी शानदार पारी खेली कि अपने टीम को आसानी से जीत दिलाए। ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे एडम गिलक्रिस्ट ने पावर प्ले के दौरान अपने शानदार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए मात्र 25 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के भी शामिल है।
- जोस बटलर (Jos Buttler)
आईपीएल के सीजन 2018 में दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में जोस बटलर अपने आक्रमक तेवर में नजर आए। 151 गेंदों का पीछा करते हुए जोस बटलर पावर प्ले में बेहतरीन शुरुआत किए।बटलर अपने पॉवर प्ले के दौरान मात्र 24 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके भी शामिल है।
- डेविड वार्नर (David Warner) सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेविड वार्नर ने शानदार शुरुआत किया। वे पावर प्ले के दौरान 25 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाए। उस दौरान डेविड अपने IPL करियर का शतक जड़े और 59 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के भी शामिल है।