खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही अपना जलवा बिखेरने लगते हैं कई तो उम्मीद से भी बड़ा काम कर बैठते हैं। जैसे तीन ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। आइए जानते हैं कौन है वे तीन बल्लेबाज।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारतीय टीम के लिए बिना शतक जड़े सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम रविंद्र जडेजा का आता है। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए 168 वनडे मैचों में 2411 रन बना चुके हैं, जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल है। जडेजा का सबसे ज्यादा स्कोर 87 रन है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
हार्दिक पांड्या का नाम आज कौन नहीं जानता है, भारत के लिए 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पंड्या आज तीसरे स्थान पर विराजमान हैं। हार्दिक पांड्या अपने वनडे करियर में अब तक कुल 60 मैच खेले हैं और 1267 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। पंड्या 7 अर्धशतक मर चुके हैं लेकिन अब तक एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं, इसके बावजूद भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। नाबाद 92 रन उच्चतम स्कोर उनके नाम हैं। इसके साथ ही वनडे कैरियर में हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 117 से भी ज्यादा का है।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक का पदार्पण 2004 में हुआ। कार्तिक भारत के लिए कुल 94 मैच खेले हैं और 1752 रन बनाने में कामयाब हो चुके हैं। साथ ही 9 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। कार्तिक का उच्च स्कोर 79 रन है।