इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अपने पहले मुकाबले में ही शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 7 विकेट चटकाए। साथ ही बल्लेबाजी का जब मौका मिला तो यह बल्लेबाज अपने बल्ले से 42 रनों का योगदान भी दिया।
इस वजह से लगा बैन
Outrageous that someone, anyone, has to apologise for their opinions, especially ones held 8 years ago.Orwell warned us but Thought Crime is here now #OllieRobinson pic.twitter.com/srf9Tws3ue
— R Sandford (@RSandford8) June 2, 2021
तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने 8 साल पहले सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। यह नस्लवादी टिप्पणी इस खिलाड़ी के कैरियर पर पूर्णवीराम लगा दिया। ओली रॉबिंसन को भी अपनी ट्वीट और गलती का पूरा एहसास है, वे बोले मुझे अपने किए कराए पर बहुत खेद है। जब मैं यह पोस्ट सोशल मीडिया पर किया था, तो उस समय मुझे इन सब चीजों की पहचान नहीं थी। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है। मैं आप सभी से सभी लोगों से क्षमा याचना करता हूं, कृपया मुझे माफ करें।
Gotta feel sad for him suspended for some tweets which he has done when he was a Teenager . Suspended after a magical debut. Wtf man😔😔
— lakhbir 💙 (@crazy_for_rohit) June 6, 2021
हालांकि इस गेंदबाज के पास बहुत ही जबरदस्त काबिलियत है और अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किए। फिलहाल इनको वैन की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बाहर कर दिया गया है। यह देखना होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इनको कब तक बैंन के दायरे में रखता है।
मौजूदा समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत सारे अफवाह फैलाते रहते हैं और गलत पोस्ट करते रहते हैं। एक गलत पोस्ट की वजह से इस नए नौजवान खिलाड़ी का लगभग पूरा कैरियर चौपट हो रहा है। ओली रॉबिंसन को थोड़ा भी अंदाजा नहीं होगा, कि उनका एक 8 साल पुराना ट्वीट उनको इतनी बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।