हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान भारत और हांगकांग की टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाया और हांगकांग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 रनों से मुकाबला हार गई। ऐसे में हांगकांग की टीम के कप्तान निजाकत खान ने अपने देश नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजों के बीच तुलना कर दी और पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों को बेहतर गेंदबाज बताया। हाला की नजाकत खान के लिए यह एक आम बात है क्योंकि वह खुद एक पाकिस्तानी होते हुए हांगकांग की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं और हांगकांग की टीम के कप्तान भी है। निज़ाकत खान ने स्पीड और तेज गेंदबाजों के बीच भारतीय और पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों के बीच तुलना किया।
निज़ाकत खान ने तेज गेंदबाजी के मामले में पाकिस्तानी टीम के पेस अटैक गेंदबाजों को काफी बेहतर बताया। क्योंकि भारतीय टीम में सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल चोट की वजह से एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। वहीं स्पिन गेंदबाजों के मामले में निज़ाकत खान ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों को पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजों से बेहतर बताया। क्योंकि भारतीय टीम के पास अनुभवी और बेहतरीन स्पिन गेंदबाज है। जो पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजों से काफी आगे हैं।
निज़ाकत खान भारतीय टीम के बल्लेबाज और पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के बीच तुलना कर दिए। ऐसे में निज़ाकत खान भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों का भी तारीफ किए। लेकिन पाकिस्तानी टीम में केवल 2 खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का ही तारीफ किए। और बोले कि केवल 2 खिलाड़ियों के चलते आप हर एक मुकाबला नहीं जीत सकते हैं। भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है, कोई भी एक बल्लेबाज टीम को मुकाबला आसानी से जीता सकता है। मैं खुद भारतीय टीम के खिलाड़ीयों का फैन हूं।
बात अगर हांगकांग के टीम के कप्तान निज़ाकत खान का किया जाए तो पाकिस्तान में जन्मे नजाकत खान ने हांगकांग की अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए 20 मुकाबले खेलते हुए 675 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट टीम के लिए निज़ाकत खान का सर्वोच्च स्कोर 94 रनों का है। निज़ाकत खान वनडे क्रिकेट टीम में तीन अर्धशतकीय पारियां खेले हैं। निज़ाकत खान वनडे क्रिकेट में 16 छक्के और 72 चौके लगा चुके हैं।
निजाकत खान हांगकांग की T20 क्रिकेट टीम के लिए अब तक 53 मुकाबले खेलते हुए 996 रन बनाए है। T20 क्रिकेट टीम के लिए निज़ाकत खान ने 53 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी झटका है। T20 क्रिकेट में निज़ाकत खान का सर्वोच्च स्कोर 81 रनों का है। कुल मिलाकर देखा जाए तो निज़ाकत खान अपनी बेहतरीन खेल के बदौलत ही हॉन्ग कॉन्ग की टीम के कप्तान बने हैं। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान है।