मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के जबड़े से छीनी जीत, पिछले 13 में 12 मुकाबलों में कोलकाता को हराया

946
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ते जा रहा है, आईपीएल का हर एक मैच अपनी अलग कहानी लिख रहा है। किसी मैच में दोनों टीमें कांटे की टक्कर दे रही है, तो किसी मैच में टीमों के जबड़े से मैच छीना जा रहा है। मंगलवार की शाम 7:30 बजे से खेला गया मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच काफी रोमांचक रहा। एक तरफ जहां कोलकाता की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी वहीं मुंबई इंडियंस के दिलेर खिलाड़ियों ने कोलकाता के जबड़े से मैच छीन लिया।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की, खास तौर पर स्पिन गेंदबाजों ने। तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया और एक मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने 56 रन बनाया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 45 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़कर मुंबई का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए। मुंबई के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद, मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी।

हारी हुई बाजी को मुंबई इंडियंस को जीतना आता है

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग साझेदारी बहुत शानदार रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। नीतीश राणा ने पुनः अर्धसतकीय पारी खेली और सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वही शुभ्मन गिल ने 33 रनों का योगदान दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोलकाता की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर कोलकाता का कोई भी खिलाड़ी डबल डिजिट क्रॉस नहीं कर पाया। राहुल चहर ने मुंबई को मैच में वापसी दिलाई। नाइट राइडर्स के पहले चारों विकेट राहुल चहर ने ही लिया। वैसे यह पिच स्पिन फ्रेंडली थी। ऑलराउंडर गेंदबाज कुणाल पांड्या ने भी 4 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया और अच्छी इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की। आखिरकार आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली। Crictrack की टीम की तरफ से मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2021 में पहली जीत की बहुत-बहुत बधाई।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel