अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेना किसी भी गेंदबाज का सपना सच होने जैसा है। और गेंदबाज का यह ख्वाहिश होता है कि वह अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले और ज्यादा से ज्यादा विकेट झटके। लेकिन जिन गेंदबाजों को मौका मिलता है, उनकी यह मनसा होती है, कि वे अपने देश के लिए जब तक क्रिकेट खेले सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
आज हम इस खबर के माध्यम से वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ ऐसे गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने पिछले 5 सालों में अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस सूची में तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिन गेंदबाजों का नाम शामिल है।
कागिसो रबादा
साउथ अफ्रीका क्रिकेट का लीड बॉलर कभी कागिसो रबादा अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। रबादा साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में फर्स्ट चॉइस गेंदबाज हैं। रबादा ने अपने देश के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट पर भी अपनी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए राज किया है। पिछले 5 सालों में साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए रबादा ने कुल 320 विकेट झटके हैं।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने देश के लिए पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कुल 298 विकेट झटके हैं। स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर ट्रेंट बोल्ट जब भी गेंदबाजी करने के लिए आते हैं, सामने वाली टीम के बल्लेबाज विकेट जरूर चटकाते है।
मिशेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। मिचेल स्टार्क अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए पिछले 5 सालों में कुल 279 विकेट चटकाए हैं। मिचेल स्टार्क की ज्यादातर गेंदे 140 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से आती है।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाजों में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 5 सालों में 266 विकेट चटकाए हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से अब केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। अश्विन जो कि फिंगर स्पिनर है अपनी स्पिन गेंदबाजी का कला पूरी दुनिया में दिखाया हैं।
राशिद खान
वर्ल्ड क्रिकेट में अपना बहुत ही तेजी से नाम कमाने वाले राशिद खान अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज हैं। राशिद खान फिलहाल अफगानिस्तान की टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। राशिद खान पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए कुल 262 विकेट चटकाए हैं।
पैट कमिंस
टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज पैट कमिंस जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख गेंदबाज है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हैं। कमिंस पिछले 5 सालों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कुल 251 विकेट चटकाए हैं।
जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से प्रसिद्ध जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह अभी के समय में भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हैं। बुमराह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय खेल क्रिकेट खेलते हुए पिछले 5 सालों में 250 विकेट चटकाए हैं।
Crictrack की टीम इन सभी खिलाड़ियों को इनके सुनहरे भविष्य की कामना करता है।