अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो बिना घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट खेले अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाया हो। सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है। टीम के चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट मैच प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं, और जब समय आता है, तो उन्हें टीम में चयन कर मौका देते हैं। भारत में सबसे ज्यादा रणजी क्रिकेट खेला जाता है। रणजी क्रिकेट में भारत देश के सभी राज्यों की टीमें भाग लेती हैं। भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रणजी क्रिकेट के ही बदौलत मिले हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय रणजी क्रिकेट के ऐसे 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार तिहरा शतक लगा चुके हैं।
रविंद्र जडेजा (तीन बार)- भारतीय टीम के मौजूदा समय के नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा रणजी क्रिकेट में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 3 बार तिहरा शतक लगा चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने रणजी क्रिकेट में सबसे पहली बार तिहरा शतक साल 2011 में उड़ीसा की टीम के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान 314 रनों की बड़ी बड़ी पारी खेलकर लगाए थे। वहीं दूसरी बार रविंद्र जडेजा साल 2012 के रणजी के दौरान गुजरात की टीम के खिलाफ खेलते हुए दूसरी बार तिहरा शतक की पारी खेले थे। वहीं तीसरी बार रविंद्र जडेजा ने रेलवे की टीम के विरुद्ध तिहरा शतक बनाया था।
चेतेश्वर पुजारा (दो बार)- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के दूसरे राहुल द्रविड़ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा रणजी क्रिकेट में अब तक कुल 2 बार तिहरा शतक बना चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा पहली बार रणजी क्रिकेट मैच साल 2008 में उड़ीसा की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक बनाए थे। वहीं दूसरी बार चेतेश्वर पुजारा सन 2012 के रणजी ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों की विशाल पारी खेलकर अपने रणजी क्रिकेट कैरियर का दूसरा तिहरा शतक बनाए थे।
वसीम जाफर (दो बार)- भारतीय घरेलू क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी वसीम जाफर अपने रणजी क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 2 बार तिहरा शतक की पारी खेल चुके हैं। वसीम जाफर ने रणजी क्रिकेट में सबसे पहली बार तिहरा शतक की पारी मात्र 18 साल की उम्र में सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ साल 1996 में खेले गए रणजी मुकाबले के दौरान पहली बार तिहरा शतक की पारी खेल रहे थे। वहीं दूसरी बार वसीम जाफर ने रणजी क्रिकेट में तिहरा शतक साल 2009 में तमिलनाडु की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बनाया था।
वीवीएस लक्ष्मण (दो बार)- मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच बीबीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए एक महान बल्लेबाज रह चुके हैं। VVS Lakshman अपने रणजी क्रिकेट कैरियर के दौरान बल्लेबाजी करते हुए कुल 2 बार तिहरा शतक बना चुके हैं। पहली बार वीवीएस लक्ष्मण ने बिहार की टीम के खिलाफ खेले गए साल 1998 में रणजी मुकाबले के दौरान 301 रनों की पारी खेले थे। वहीं दूसरी बार वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2000 में कर्नाटक की टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान 353 रनों की विशाल पारी खेले थे।
तरुवर कोहली (दो बार)- भारतीय रणजी क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक पंजाब के खिलाड़ी तरुवर कोहली ने रणजी क्रिकेट में कुल 2 बार तिहरा शतक बनाया है। तरुवर कोहली सबसे पहली बार साल 2012 के रणजी ट्रॉफी के दौरान झारखंड की टीम के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान तिहरा शतक बनाया था। तरुवर कोहली दूसरी बार मिजोरम की टीम के खिलाफ रणजी क्रिकेट में तिहरा शतक की पारी खेले थे।