आज के समय में क्रिकेट में छक्के लगाना आम बात हो गया है। कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी करने क्रीज पर आता है, बल्ला घुमाता है, और बड़े-बड़े छक्के लगाता है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार हर एक मैच में छक्के लगाना हर एक खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो हर एक मैच में दो-चार छक्के लगाते हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
क्रिकेट के हर एक मैच में कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं, और कुछ रिकॉर्ड टूटते भी हैं। उनमें छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 410 छक्के लगाए हैं। साल 2011 के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा पहले स्थान पर काबिज हैं। वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगा चुके, रोहित शर्मा एक धुआंधार बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा अपने खेलें हर एक मैच में दो-चार छक्के जरूर लगाते हैं।
मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 300 छक्के लगाए हैं। लंबे कद के मार्टिन गुप्टिल को उनकी हाइट की वजह से छक्के लगाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। उनके पास वह काबिलियत है, कि वह किसी भी गेंदबाज के एक ओवर में दो या तीन छक्के लगा सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल ने छक्के लगाने के साथ-साथ और भी बहुत सारे रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं।
इयोन मोर्गन
इंग्लैंड क्रिकेट के वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 287 छक्के लगाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोर्गन इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए चौथे नंबर पर आते हैं। इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बहुत सारी मैच में जिताऊ पारियां खेली है।
क्रिस गेल
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर 41 साल के क्रिस गेल ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 261 छक्के लगाए हैं। गेल जब भी बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आते हैं, सामने वाली टीम के गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं। क्रिस गेल जब किसी गेंदबाज को टारगेट करते हैं, तो बचने के लिए गेंदबाज क्रीज के इधर-उधर गेंद फेंकता है।
जॉस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट के विकेटकीपर, विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर ने साल 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 232 छक्के लगाए हैं। बटलर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इंग्लैंड को हारे हुए मैच में जीत दिलाई है।