साल 2010 के बाद अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हर साल सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

8436
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक साल कोई ना कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाकर आईसीसी की तरफ से अवार्ड लेता है। जब भी कोई बल्लेबाज अपनी शानदार फॉर्म में रहता है, तो वह पूरे साल लगातार रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले स्थान प्राप्त करता है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2010 के बाद प्रत्येक साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

साल 2010 में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला ने पूरे साल में मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2307 रन बनाए ।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

अगले साल, साल 2011 में श्रीलंका टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा ने कुल 2267 रन बनाए।

साल 2012 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के बल्लेबाज और कप्तान माइकल क्लार्क ने कुल 2251 रन बनाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

साल 2013 में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स में कुल 2181 रन बनाए।

साल 2014 में एक बार फिर से कुमार संगकारा ने 2813 रन बनाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

साल 2015 में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज केन विलियमसन ने कोई 2692 रन बनाए।

साल 2016 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2595 रन बनाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

साल 2017 में एक बार फिर से विराट कोहली 2818 रन बनाए।

साल 2018 में रन मशीन कोहली एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2735 रन बनाए।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

साल 2019 में एक बार फिर से विराट कोहली का नाम रहा और कोहली कुल 2455 रन बनाए।

साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कम मैच खेला गया था। 2020 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कुल 930 रन बनाए थे।