कौन सी टीम ने अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए, यहां जानें

5271
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

T20 क्रिकेट- क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है। T20 क्रिकेट में महज 20 ओवरों का खेल होता है और ज्यादातर मुकाबलों में यह देखा जाता है, कि दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है। लगभग 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादातर टीम 170 या 180 से ज्यादा का टारगेट देती है। T20 में वर्ल्ड क्रिकेट के लिए सभी देशों के पास विस्फोटक बल्लेबाज है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

वैसे ज्यादातर टी-20 मुकाबलों में चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीमों के नाम बताएंगे, कि कौन से देश ने टी-20 मुकाबलों में अभी तक सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

न्यूजीलैंड (Newzeland) (879 चौके)- सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टीमों की सूची में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड की टीम का है। न्यूजीलैंड की टीम अब तक कुल 145 टी-20 मुकाबले खेली है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 879 चौके लगाए हैं। अपने खेले गए 145 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम 71 मुकाबले जीती है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

वेस्ट इंडीज (West Indies) (836 चौके)- वेस्टइंडीज की टीम अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 130 टी-20 मुकाबले खेली है। अपने खेले गए 130 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम ने 56 मुकाबलों में जीत का परचम लहराए है। इन सभी मुकाबलों में मिलाकर न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने कुल 836 चौके जड़े हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

ऑस्ट्रेलिया (Australia) (793 चौके)- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 136 मुकाबले खेले है। इन सभी मुकाबलों में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 793 चौके लगाए हैं। अपने खेले गए 136 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 71 मुकाबलों में जीत भी हासिल की है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इंडिया (India) (761 चौके)- भारतीय टीम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 142 मुकाबले खेली है। इस बीच भारतीय टीम को 88 मुकाबलों में जीत मिली है। भारतीय टीम ने पहली बार साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला जीता था। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर T20 इंटरनेशनल में कुल 761 चौके लगाए हैं।

पाकिस्तान (Pakistan) (723 चौके)- पाकिस्तानी की टीम ने T20 इंटरनेशनल में कुल 170 मुकाबले खेले है। इस बीच पाकिस्तानी टीम को 104 मुकाबलों में जीत मिली है। हाल ही में पाकिस्तानी टीम ने जिंबाब्वे को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में हराया था। इस बीच पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर T20 इंटरनेशनल में कुल 723 चौके जड़े हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

साउथ अफ्रीका (South Africa) (704 चौके)- दक्षिण अफ्रीका की टीम ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 131 मुकाबले खेले है। इस बीच साउथ अफ्रीका की टीम को कुल 72 मुकाबलों में जीत मिली है। साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 704 चौके जड़े हैं।

इंग्लैंड (England) (703 चौके)- इंग्लैंड की टीम ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करती है। T20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की टीम कुल 131 मुकाबले खेले है। इस बीच इंग्लैंड की टीम को छह मुकाबलों में जीत मिली है। इन सभी मुकाबलों में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 703 चौके जड़े हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

अफगानिस्तान (Afganishthan) (547 चौके)- वर्ल्ड क्रिकेट का नया चमकता देश अफगानिस्तान ने बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है। अफगानिस्तान की टीम ने T20 इंटरनेशनल में कुल 84 मुकाबले खेले हैं। इस बीच अफगानिस्तान की टीम को कुल 58 मुकाबलों में जीत मिली। खेले गए 84 मुकाबलों में अफगानिस्तान की टीम के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 547 चौके जड़े हैं।