मात्र 32 साल की उम्र में भारतीय कप्तान रन मशीन विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 से ज्यादा शतकीय पारी खेल चुके हैं। फिलहाल कुछ दिन पहले ही विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले स्थान पर पहुंच गए। कोहली रिकी पोंटिंग द्वारा लगाए 41 शतको का रिकॉर्ड तोड़ कर उनसे आगे निकल गए हैं।
विराट कोहली के शतक लगाने की रफ्तार को देखते हुए उनके फैंस उनसे यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वे जल्द ही सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़े। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के पांच सफल कप्तानों के नाम बताएंगे, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
विराट कोहली (41 शतक)- भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान कुल 41 शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली ज्यादातर शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं। यह सभी शतक विराट कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मिलाकर लगाए है। फिलहाल विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूप के कप्तान है।
रिकी पोंटिंग (41 शतक)- दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं। रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब जीताया है। बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 41 शतक लगाए हैं। कप्तानी करते हुए रिकी पोंटिंग का बल्ला खूब गरजा।
ग्रीम स्मिथ (33 शतक)- सफल कप्तानों की गिनती में ग्रीम स्मिथ का नाम भी सामने आता है। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। स्मिथ ने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम को नंबर वन रैंकिंग दिलाई थी। स्मिथ कप्तानी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 33 शतक लगाए।
स्टीव स्मिथ (20 शतक)- माइकल क्लार्क के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। स्टीव स्मिथ कप्तान का बखूबी रोल निभाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 20 शतक जड़ दिए। स्टीव स्मिथ ज्यादातर शतक टेस्ट क्रिकेट में ही लगाए है।
माइकल क्लार्क (19 शतक)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करते हुए कुल 19 शतक जड़े हैं। माइकल क्लार्क ने अपनी कप्तानी में साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप का खिताब भी जीताया है।