महिला क्रिकेट टीम की भगवान कहे जाने वाली मिताली राज एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। वही उनकी साथी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय से तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रही हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिताली राज भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी है। महिला क्रिकेट मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा दिन तब टेस्ट क्रिकेट खेलने का है।
हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इन दोनों खिलाड़ियों ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में एक साथ भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट टीम में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इन दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट कैरियर लगभग 19 साल से ज्यादा समय तक का रहा।
कप्तान मिताली राज ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 1 शतक की मदद से 669 रन बनाई है। वही मिताली राज ने 214 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 7 शतक की मदद से 7098 रन भी बनाई है। मिताली राज भारतीय T20 क्रिकेट में 89 मुकाबले खेलते हुए 2364 रन बनाई है।
मिताली राज की साथी क्रिकेटर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी टेस्ट क्रिकेट में कुल 11 मुकाबले खेलते हुए 41 विकेट चटकाई है। झूलन गोस्वामी भारतीय टीम के लिए 186 वनडे मुकाबले खेलते हुए 233 विकेट चटकाई है। झूलन गोस्वामी ने T20 क्रिकेट में 68 मुकाबले खेलते हुए 56 विकेट अपने नाम की है।
इन दोनों महिला क्रिकेटर को Crictrack की टीम की तरफ से लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती हैं।