हाल ही में समाप्त हुए बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के नए कप्तान कुशल परेरा ने शतक लगाकर विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया हैं। तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना डाले। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में कुल 46 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए थे।
इस मुकाबले में कुशल परेरा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 122 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रन बना डाले और अपनी टीम का स्कोर 286 रन तक पहुंचाया। बतौर ओपनर इस मुकाबले में कप्तानी कर रहे कुशाल परेरा शतकीय पारी खेलने वाले चौथे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए। परेरा से पहले यह कारनामा करने वाले बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 10 बार बल्लेबाजी करते हुए सतकीय पारी खेली थी।
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान भी यह कारनामा कर चुके हैं। कुशल परेरा जो एक बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज है.. अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत श्रीलंकाई टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई। वैसे यह तीन मुकाबलों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-1 से जीत गई।
कुशाल परेरा श्रीलंकाई टीम के लिए एक बहुत ही बड़ी खोज है, और उनको कुमार संगकारा की जगह उपाधि मिल चुकी है। इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण कुशाल परेरा का हालिया प्रदर्शन रहा है। कुशल परेरा का जन्म 17 अगस्त साल 1990 में हुआ था। कुशाल परेरा जब भी बल्लेबाजी करते समय एक बार क्रीज पर सेट हो जाते हैं, सामने वाली टीम के गेंदबाजों का पसीना छूट जाता है, उनको आउट करने में। कुशाल परेरा भारतीय गेंदबाजों की भी कई मर्तबा जमकर धुनाई कर चुके हैं। भारतीय टीम के खिलाफ कुशाल बड़े रखा रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है।