भारत में होने वाले घरेलू T20 क्रिकेट लीग का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल का 15 सीजन सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। इस दौरान भारतीय टीम के साथ साथ विदेशी टीमों को भी एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज मिले। मौजूदा समय में आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग ही बन चुकी है। साथ में आईपीएल की पॉपुलर टीम दुनिया भर में होने वाले तमाम T20 क्रिकेट लीग से काफी ज्यादा है। ज्यादातर मौकों पर यह देखा गया है, कि टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज गेंदबाज से आगे रहते हैं। लेकिन आईपीएल में इससे पूरा विपरीत हुआ है। आईपीएल के कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के नाक में दम कर के रखते हैं। इन गेंदबाजों की गेंदों पर रन बनाने के लिए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करना पड़ता है।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल की अभी तक के इतिहास के ऐसे चार गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद डालकर खलबली मचा चुके हैं। एक गेंदबाज का नाम इस सूची में दो बार शामिल है। वो गेंदबाज आईपीएल का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी सुपर स्टार गेंदबाज भी रह चुका है।
लसिथ मलिंगा- श्रीलंकाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा काफी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की टीम के लिए क्रिकेट खेले हैं। लसिथ मलिंगा साल 2013 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम के लिए 17 मुकाबले खेलते हुए कुल 20 विकेट चटकाए थे। साल 2013 के आईपीएल के दौरान मलिंगा ने इस सीजन के खत्म होने के बाद कुल 83 यॉर्कर गेंद डाली थी। यह किसी भी गेंदबाज के द्वारा डाली गई, आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद है। लगभग एक मैच में औसतन मलिंगा ने लगभग 5 यॉर्कर गेंद डाली थी। लसिथ मलिंगा की गेंदों को खेलने में विपक्षी टीम के बल्लेबाज कतराते थे।
टी नटराजन- भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने साल 2020 के आईपीएल के दौरान कुल 76 यॉर्कर गेंद डाली थी। सन 2020 में हैदराबाद की टीम के लिए टी नटराजन ने कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 16 विकेट चटकाए थे। नटराजन ने आखिर क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक 35 मुकाबले खेलते हुए कुल 38 विकेट चटका चुके हैं। नटराजन को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टेस्ट क्रिकेट में मौका भी मिल चुका है।
लसिथ मलिंगा- श्रीलंकाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम इस सूची में दोबारा शामिल है। लसिथ मलिंगा साल 2011 के आईपीएल के दौरान कुल 64 यॉर्कर और गेंद फेंके थे। साल 2011 के आईपीएल के दौरान लसिथ मलिंगा कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 6 की बेहतरीन इकोनॉमी से रन देते हुए कुल 28 विकेट चटकाए थे। इस आईपीएल (2011) के दौरान मलिंगा एक मुकाबले में 5 विकेट चटकाने का भी करनामा किए थे। लसिथ मलिंगा अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 122 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट चटकाए थे। वे आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे है।
ड्वेन ब्रावो- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल अंडर खिलाड़ियों में से एक दाएं हाथ के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो काफी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है। बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चेन्नई की टीम के लिए साल 2016 के आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करते हुए कुल 64 यॉर्कर गेंद डाले थे। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में अब तक 161 मुकाबले खेलते हुए 1560 रन बना चुके हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए ड्वेन ब्रावो के नाम आईपीएल में अब तक 183 विकेट दर्ज है। ड्वेन ब्रावो आईपीएल के अंतिम ओवरों के सबसे स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी है।