क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वनडे क्रिकेट का महत्व सबसे अलग है। वनडे क्रिकेट के किसी भी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छा स्कोर खड़ाकर विपक्षी टीम को रन चेंज करने का मौका देती है। रन चेंज करने वाली विपक्षी टीम के अगर दो खिलाड़ी अच्छा पार्टनरशिप कर बल्लेबाजी करते हैं, तो अपनी टीम को आसानी से जीत दिला देते हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दो खिलाड़ियों के बीच होने वाली पार्टनरशिप का महत्व काफी ज्यादा है। अगर दो खिलाड़ियों के बीच अच्छी पार्टनरशिप होती है, तो टीम को उस मुकाबले को जीतने के लिए ज्यादा मश’क्कत नहीं करना पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की कई ऐसी जोड़ियां है, जो अकेले दम पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।
आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वनडे क्रिकेट की ऐसी बेहतरीन जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जो खुद बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सबसे ज्यादा बार नाबाद रहकर एकदिवसीय मुकाबले में जीत दिलाई है। इस सूची में दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने (13 बार)- श्रीलंकन टीम के पूर्व और दुनिया के सबसे बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की जोड़ी ने टीम को वनडे क्रिकेट में 13 बार अपनी बेहतरीन साझेदारी कर वनडे क्रिकेट में जीत दिलाया है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने आउट होकर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है, लेकिन नाबाद रहते हुए मात्र 13 बार ही ऐसा कारनामा किए है। यह दोनों खिलाड़ी जब तक श्रीलंका टीम के लिए क्रिकेट खेले श्रीलंकाई टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनी रही।
रिची रिचर्ड्सन और डेसमंड हैंस (13 बार)- वेस्टइंडीज की टीम अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही सबसे आक्रामक टीम मानी जाती है। मौजूदा समय में भी वेस्टइंडीज टीम के पास ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिची रिचर्ड्सन और डेसमंड हैंड की जोड़ी अपनी टीम को अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 13 बार नाबाद रहते हुए मुकाबलों में जीत दिलाई हैं। जब यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे थे, तो वेस्टइंडीज की टीम को हराना काफी मुश्किल था।
डेविड मिलर और जेपी डूमिनी (13 बार)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज डेविड मिलर और पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जेपी डूमिनी की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम को अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 13 बार नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। जेपी डूमिनी वनडे क्रिकेट टीम के काफी बेहतरीन बल्लेबाज रहे। उनको उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज टीम का कप्तान भी बनाया गया।
डेसमंड हैंस और गार्डन गिनीज (15 बार)- साल 1980 और 90 के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मिले थे। उस समय वेस्टइंडीज टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेसमंड हैंस और गार्डन गिनीज की जोड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को वनडे क्रिकेट में 15 बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए काफी कारगर साबित हुए।
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (15 बार)- वनडे क्रिकेट में नाबाद रहकर सबसे ज्यादा मुकाबलों में जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों की जोड़ी में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर मौजूद है। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की जोड़ी यह कारनामा वनडे क्रिकेट में 15 बार किए हैं। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और विराट कोहली अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। आने वाले दिनों में विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम कर क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
जेपी डूमिनी और एबी डिविलियर्स (16 बार)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे आक्रामक बल्लेबाज और पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जेपी डूमिनी की जोड़ी यह कारनामा करने में नंबर वन पर है। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में 16 बार बिना आउट हुए हुए अपनी टीम को जीत दिलाया है। एबी डी विलियर्स के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को उनकी कमी काफी ज्यादा खलती है।