क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट एकदिवसीय फॉर्मेट ही माना जाता है। ज्यादातर क्रिकेट फैंस टेस्ट क्रिकेट और T20 क्रिकेट की बजाय एकदिवसीय क्रिकेट को देखना पसंद करते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में टीमों की मजबूत और कमजोर पक्ष के बारे में भी पता चलता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसी पांच क्रिकेट टीमों के बारे में बताएंगे जो एकदिवसीय क्रिकेट में 20 ओवर से पहले ऑल आउट हो गई हैं। इसमें एक टीम तीन बार जबकि एक टीम दो बार ऐसी शर्म’नाक रिकॉर्ड बनाई है। वनडे क्रिकेट के एक मुकाबले में एक टीम को 50 ओवर का खेल खेलने का मौका मिलता है।
पाकिस्तानी 10 साल 1993- पाकिस्तानी टीम के नाम दो बार एकदिवसीय क्रिकेट में 20 वर्ष पहले ऑल आउट होने का रिकॉर्ड कायम है। पहली बार पाकिस्तानी टीम साल 1993 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हुए 1 एकदिवसीय मुकाबले में मात्र 19.5 ओवर खेल कर 43 रन बनाई थी। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी, और वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को 7 विकेट से जीती थी।
बांग्लादेश टीम साल 2002- बांग्लादेश की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में 3 बार 20 ओवर से पहले ऑल आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम रखी है। पहली बार बांग्लादेश की टीम साल 2002 में आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के हुए एक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मात्र 77 रन पर ऑल आउट हुई थी। न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाई थी। जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरी लड़ख’ड़ा गई।
पाकिस्तानी टीम साल 2002- पाकिस्तानी टीम दूसरी बार साल 2002 में श्रीलंका टीम के खिलाफ हुए 1 एकदिवसीय मुकाबले में 295 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 78 रनों पर ऑल आउट हुई थी। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में विशाल 295 रनों का लक्ष्य पाकिस्तानी टीम के सामने रखा था। पाकिस्तानी टीम पूरी तरह इस मुकाबले में लड़’खड़ा गई थी।
बांग्लादेश टीम साल 2005- बांग्लादेश की टीम अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर के इतिहास में साल 2005 में भारतीय टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17.4 ओवर का खेल खेलते हुए 106 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत गई थी।
बांग्लादेश टीम साल 2011- बांग्लादेश की टीम तीसरी बार साल 2011 के विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हुए एक मुकाबले में मात्र 58 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। यह बांग्लादेश की टीम के द्वारा बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर रहा।
बांग्लादेश की टीम अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अब तक 388 मुकाबले खेलते हुए 136 मुकाबलों में जीती है। वहीं बांग्लादेश की टीम को 245 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तानी टीम अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 936 मुकाबले खेलते हुए 490 मुकाबले जीतने में सफल हुई है। पाकिस्तानी टीम को 417 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है।