IPL 2021 के 14वें सीजन का शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। आईपीएल में अनेकों विदेशी खिलाड़ी भी आकर अपना जलवा बिखेरते हैं, साथ हीं अनेकों रिकॉर्डस भी कायम करते हैं। कई खिलाड़ियों ने विदेश से आकर आईपीएल में तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, जिनकी सूची इस प्रकार है।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल वर्तमान में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। IPL के सीजन 2013 में इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल चुके क्रिस गेल पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मात्र 30 गेंदों में शतक लगाने का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। साथ ही अपने T20 कैरियर में 1000 से भी ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। अगर इनका जलवा यूं ही बरकरार रहा तो ये सिर्फ 20 गेंदों में शतक जड़ सकते हैं।
एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के हिस्सा है। डिविलियर्स एक अच्छे बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हैं या फिर यूं कहा जाए तो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स पहली ही गेंद से बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेलने लगते हैं। वे 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 45 गेंदों में शतक लगा चुके हैं। अबतक आईपीएल में कुल 171 मैच खेल चुके डिविलियर्स तीन शतक भी लगा चुके हैं। साथ ही वर्ल्ड कप इंटरनेशनल (ODI) में 31 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। यह उनके अच्छे बल्लेबाजी का एक बड़ा उदाहरण है। अब वह दिन भी दूर नहीं जब डिविलियर्स 20 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगे।
आंद्रे रसेल (Andre Russell)
आंद्रे रसेल वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। साथ ही इनका नाम बेहतरीन बल्लेबाजों में भी शामिल है। रसेल जब अपने बल्लेबाजी का नमूना दिखाने लगते हैं तो अच्छा से अच्छे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ जाती है। आंद्रे रसेल 1500 से ज्यादा रन और 67 विकेट भी चटका चुके हैं। रसेल की 2018 में नाबाद 88 और 2019 में नाबाद 80 रनों की पारी हर किसी की जुबां पर आज भी मौजूद है। आंद्रे रसैल 2015 में 19 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल के सीजन 2020 में रसेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 2 ओवर में 5 विकेट लेकर अपना कारनामा दिखा चुके हैं। उनसे यह उम्मीद किया जा सकता हैं कि बहुत जल्द ही वे 20 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।