IPL 2021 सीजन के शुरु होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। सभी टीमें IPL की तैयारी में पुरे जोर-शोर से लगी हुईं हैं। कौन सी टीम कहां तक पहुंचेगी और कौन विजेता होगी, ये खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहता है।
सभी टीमों के अलग-अलग कप्तान होते हैं, जो टीम को लीड करते हैं। मैच में टीम के उपकप्तान की भी अहम भूमिका होती है। कप्तान के गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान के ऊपर हीं मैच की पूरी जिम्मेदारी आ जाती है। आइये जानते हैं, IPL 2021 के सभी टीमों कप्तान और उपकप्तानों के बारे में।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान रन मशीन विराट कोहली हैं, और उपकप्तान लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान पूर्व भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं। वहीं उप कप्तान के रूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना नियुक्त किए गए हैं।
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा हैं और उपकप्तान ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड हैं।
पंजाब किंग्स (KXIP)
पंजाब किंग्स के कप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल हैं। उपकप्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज उपकप्तान मयंक अग्रवाल नियुक्त किए गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद(SH)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविन वार्नर हैं। वहीं उपकप्तानी का रोल बाल्लेबाज केन विलियमसन निभाने वाले हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तानी का कमान संभालेंगे, और उपकप्तान का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं, जबकि उपकप्तान ऑल राउंडर बेन स्टोक्स नियुक्त किए गए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं, और उपकप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं।