इंडियन टीम के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पूरे 7 साल बाद IPL में वापसी करने जा रहे हैं। पिछली बार 7 साल पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ खेले थे। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उनकी बसे प्राइस 50 लाख पर खरीदा। चेन्नई की टीम से जुड़ने के बाद पुजारा नेट पर केवल छक्के लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, और बड़े-बड़े सिक्स लगा भी रहे हैं।
इतने वर्षों में किसी टीम ने अखिर क्यों नहीं खरीदा ?
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि, चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल द्रविड़ के रिटायर होने के बाद इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम में उन्हें ‘द वाल’ के नाम से जाना जाता है। चेतेश्वर पुजारा अपनी स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। उनकी स्लो बल्लेबाजी ही आईपीएल के किसी फ्रेंचाइजी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने का कारण है। लेकिन आईपीएल 2021 के सीजन में चेन्नई की टीम ने उन्हें खरीदा है, क्योंकि पहले के मुकाबले चेतेश्वर पुजारा का फिलहाल की स्ट्राइक रेट काफी अच्छी है, और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक मजबूत मिडल ऑर्डर बैट्समैन के भी जरूरत थी। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा उस कमी को पूरा करेंगे। Crictrack की टीम यह उम्मीद करती है कि, चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे।