आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई है। इस साल आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा था, लेकिन खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के अन्य सदस्यों के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण बीसीसीआई ने कुछ समय के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है।
जिस समय पहली बार IPL की शुरुवात की गई उस समय T-20 क्रिकेट का प्रचलन ज्यादा नहीं था, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मैच नहीं खेलें जा रहे थे। कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिए ही क्रिकेट में अपना कदम रखा है। ऐसे भी कई खिलाड़ी हैं जिन्हें IPL में कप्तानी करने का मौका मिल चुका है लेकिन अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर T-20 मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है। आखिर कौन है वे खिलाड़ी ?
शेन वार्न (Shane Warne)
2006 में ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके शेन वार्न आईपीएल में खेलते हुए नजर आए और आईपीएल के शुरुआत 2008 से लेकर 2011 के बीच कप्तानी करते हुए 55 मैचों में से 30 मैच में जीत हासिल किए। शेन वार्न एक अच्छे कप्तान की भूमिका निभाने में सफल रहे। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी T-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
सौरव गांगुली भारत के पूर्व खिलाड़ी हैं। वे टी-20 प्रारूप में खेलने के लिए पहले ही मना कर दिए थे, जिसकी वजह से 2007 में T-20 विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। सौरव गांगुली 2008 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किए, इसके बाद वह पुणे वॉरियर्स के भी कप्तान रह चुके हैं। सौरव गांगुली अपने आईपीएल करियर में 42 मैचों में से 17 मैच में जीत दिलाने में कामयाब हुए, अन्य 25 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अनिल कुंबले (Anil Kumble)
अनिल कुंबले को भी अंतरराष्ट्रीय T20 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि उस समय T20 का प्रचलन नहीं था और कुंबले 2008 में क्रिकेट से सन्यास भी ले लिए थे। हालांकि अनिल कुंबले 2009 और 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रह चुके हैं। अनिल कुंबले की कप्तानी में उनकी टीम ने आईपीएल के 26 मैच खेले, जिसमें 15 मैचों में जीत हासिल हुई और 11 में हार का सामना करना पड़ा।
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)
अपने मशहूर बल्लेबाजी के लिए चर्चित भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण की पहचान एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में थी, और वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की है बहुत ही बड़े खिलाड़ी थे। वे जब भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते थे सामने वाली टीम के गेंदबाजों को उनको आउट करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। फिलहाल में वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल में हैदराबाद टीम के मेंटर है और नौजवान खिलाड़ियों को क्रिकेट का गुर सिखाते हैं। लक्ष्मण आईपीएल में 2008 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी किए थे। उनकी कप्तानी में कुल 6 मैच खेले गए, जिसमें सिर्फ़ 1 मैच में ही जीत मिली अन्य 5 मैचों में करारी हार हुई।