आईपीएल में अगर कोई खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी की वैल्यू पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अच्छे खिलाड़ियों को आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सबसे पहले अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। चाहे वह खिलाड़ी विदेशी हो या भारतीय। एक बार कोई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए अगर अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी को उसकी फ्रेंचाइजी टीम काफी लंबे समय तक अपने साथ रखती है। आईपीएल के पिछले 14 साल के इतिहास में वैसा काफी लंबे समय से चलते आ रहा है। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है और अपनी टीम के साथ लगातार लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल इतिहास के पांच धमाकेदार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी फ्रेंचाइजी टीम अपने खिलाड़ियों को सबसे पहले रिटर्न करेंगे-
राशिद खान- दुनिया के सबसे मशहूर लकी स्पिन गेंदबाज राशिद खान अफगानिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ी है। आईपीएल में राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं। राशिद खान को पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2017 के आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था। राशिद खान पिछले 4 सालों से लगातार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। राशिद खान ने कई बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर मुकाबलों में जीत दिलाई है। Rashid Khan सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए बड़े मैच विनर खिलाड़ी है। राशिद खान मौजूदा समय में गेंदबाजी के साथ-साथ काफी बढ़िया बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। जिसके चलते उनकी फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट उन्हें सबसे पहले रिटेन करेगी। राशिद खान आईपीएल के पिछले 4 सीजन में हैदराबाद की टीम की तरफ से सब 76 मुकाबले खेलते हुए 93 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान रशीद खान की गेंदबाजी औसत 6.33 की रही है। उनकी शानदार गेंदबाजी की इकोनामी के चलते यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वे कितने बड़े खिलाड़ी हैं।
आंद्रे रसैल- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में आंद्रे रसैल पिछले लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं। रसेल का आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसके मद्देनजर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट आंद्रे रसेल को बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी सबसे पहले अपनी टीम में रिटेन करना चाहेगी। हालांकि पिछले कुछ समय से आंद्रे रसेल की फॉर्म अच्छी नहीं है तो यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट के लिए क्या फैसला लेती है। Andre Russell आईपीएल में कोलकाता की टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए सबसे बढ़िया ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हो चुके हैं। रसैल अंतिम ओवरों में धमाकेदार गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में रसैल अपनी अच्छी गेंदबाजी बल्लेबाजी और फील्डिंग के चलते एक फुल पैक क्रिकेटर हैं।
एबी डी विलियर्स- दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले कप्तान एबी डिविलियर्स आईपीएल में पिछले लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं। AB de Villiers आरसीबी की टीम के लिए अब तक आईपीएल में 157 मुकाबले खेलते हुए 41 की धमाकेदार औसत से 4522 रन बनाए हैं। इस दौरान एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 158.33 की रही है। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वह आरसीबी के लिए कितने बड़े मैच विनर खिलाड़ी है। हालांकि आईपीएल 2021 में एबी डिविलियर्स का बल्ला थोड़ा खामोश जरूर रहा लेकिन बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट एबी डिविलियर्स को सबसे पहले रिटेन करना चाहेंगे। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि एबी डिविलियर्स पिछले काफी लंबे समय से आरसीबी की टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट एबी डी विलियर्स को अपनी टीम से बाहर नहीं करना चाहेगी।
किरॉन पोलार्ड- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड काफी लंबे समय से आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए लगातार धमाकेदार क्रिकेट खेल रहे हैं। किरॉन पोलार्ड आईपीएल में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी करते हैं और उपकप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किरोन पोलार्ड बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट Kieron Pollard जैसे बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए सबसे पहले रिटेन करना चाहेगी। Kieron Pollard अपने अकेले दम पर मुंबई इंडियंस की टीम को कई मुकाबलों में अकेले जीत रहे हैं। किरण पोलार्ड बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं और उनकी फील्डिंग भी बढ़िया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट किरॉन पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर नहीं करना चाहेगी।
फाफ डू प्लेसिस-दक्षिण अफ्रीकन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है। फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए काफी लंबे समय से सलामी बल्लेबाजी कोई जिम्मा निभा रहे हैं। Faf DU plessis अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। IPL 2021 में फाफ डू प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर शामिल है। Chennai super kings की टीम को सफल बनाने में उनके सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का रोल बहुत ही अहम रहा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट फाफ डू प्लेसिस को सबसे पहले रिटेन करना चाहेगी, क्योंकि फाफ डू प्लेसिस जैसा खिलाड़ी चेन्नई की टीम को शायद दोबारा नहीं मिलेगा।