क्रिकेट का सबसे छोटा और तेज तर्रार फॉर्मेट T20 क्रिकेट है। मौजूदा समय में देश और दुनिया में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट भी खेला जा रहा है। भारत में होने वाले आईपीएल की तर्ज पर दुनिया भर में टी-20 लीग का चलन बढ़ गया है। किसी भी टीम को मुकाबला जिताने में उनके सलामी बल्लेबाजों का योगदान बहुत बड़ा होता है। सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ मध्य कर्म के बल्लेबाजों का भी योगदान कम नहीं रहता है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहना चाहिए।
अगर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए कोई दो जोड़ियां शतकीय साझेदारी करती है, तो उस टीम के जीतने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। क्योंकि शतकीय साझेदारी के बाद उसकी आधे रन 2 ही खिलाडी बना देते हैं। ऐसे में वह टीम मुकाबला जीतने की प्रबल दावेदार बन जाती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको T20 क्रिकेट के 4 ऐसी बेहतरीन जोड़ियों के नाम बताएंगे, जो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाई है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा- मौजूदा समय में T20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है। लोकेश राहुल और रोहित शर्मा T ट्वेंटी क्रिकेट मैच एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 27 मुकाबला खेलते हुए 1535 रन बनाए है। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने 5 बार शतकीय और आठ बार अर्धशतकीय साझेदारी किए। इन दोनों बल्लेबाजों का सर्वोच्च स्कोर 165 रनों का रहा। मौजूदा समय में इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर मौजूद है।
पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम- बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी क्रिकेट के मौजूदा समय के सबसे बड़े सितारे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए 23 टी-20 मुकाबलों में 1268 रन बनाए हैं। इस दौरान इन दोनों के बल्ले से 5 शतकीय किए और 4 अर्धशतकीय साझेदारी हुई। T20 क्रिकेट में इन दोनों का सर्वोच्च स्कोर 197 रनों का है। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान हिटमैन शर्मा- सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और T20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर T20 क्रिकेट मैच में चार बार शतकीय साझेदारी किए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए T20 क्रिकेट में 52 मुकाबले खेलते हुए 1743 रन बनाया है। इस दौरान इन दोनों के बल्ले से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी 160 रनों का निकला।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मध्य कर्म के बल्लेबाज केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाडियों की सूची में केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल का नाम चौथ नंबर मौजूद हो गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए यह दोनों खिलाडी एक साथ T20 क्रिकेट में मुकाबले खेलते हुए 1389 रन बनाए हैं। इन दोनों के बल्ले से चार बार शतकीय साझेदारी निकली। टी ट्वेंटी क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से सबसे ज्यादा 171 रनों की साझेदारी निकली।