जितने भी क्रिकेट खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं अगर वे सभी खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते तो वे एक प्रॉपर बल्लेबाज नहीं होते। क्योंकि एक बेहतरीन बल्लेबाज बनने के लिए खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत जरूरी रहता है। बात अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की की जाए तो एक दिवसीय क्रिकेट में 50 ओवर का खेल एक टीम खेलती है। एकदिवसीय क्रिकेट में भी काफी टाइम मिलता है बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए। वहीं T20 क्रिकेट में बल्लेबाज केवल तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। T20 क्रिकेट में मात्र 20 ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए टीम को मिलता है।
वहीं बात अगर टेस्ट क्रिकेट की की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को पूरे 50 और 20 नहीं बल्कि सारे 450 ओवर की बल्लेबाजी करने को मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में रोजाना 90 ओवर का खेल होता है। ऐसे में खिलाड़ियों के ऊपर कोई दबाव नहीं रहता कि आप कितनी गेंदें खेलकर कितना रन बना रहे हैं। अगर किसी बल्लेबाज को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनना है, तो उस बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में ही अपना शानदार प्रदर्शन दिखाना होता है।
भारतीय टीम के अलावा वर्ल्ड के लगभग सभी टीमों के पास टेस्ट क्रिकेट के काफी धमाकेदार बल्लेबाज हैं। अगर कोई बल्लेबाज क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में धमाकेदार अंदाज़ से बल्लेबाजी करता है, और खूब रन बनाता है, तो वह बल्लेबाज अपने देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नंबर वन बल्लेबाज बन जाता है। ICC ने टीम के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए रैंकिंग पैनल बनाई हुई है। ऐसे में खिलाड़ियों की रैंकिंग देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह कितना बड़ा खिलाड़ी है। आईसीसी की टॉप रैंकिंग में विश्व के तमाम टीमों से 1, 2 खिलाड़ी शामिल रहते हैं। ऐसा संभव तभी हो पाता है, जब खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करते हैं।
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट का नंबर वन बल्लेबाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट है। जो रूट आईसीसी की रैंकिंग में 903 अंक हासिल कर पहले नंबर पर मौजूद है। इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का शामिल है। केन विलियमसन जो रूट से 2 अंक पीछे 901 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का शामिल है।
स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में 891 अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर मौजूद है। इस सूची में चौथे नंबर पर नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दूसरे मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नुस लाबू’सने का शामिल है। मार्नुस 878 अंकों के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर विराजमान है। आईसीसी की की टॉप टेन टेस्ट रैंकिंग में दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 813 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर, वही टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली 783 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। ICC की टॉप टेस्ट 20 रैंकिंग में दो अन्य भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय टेस्ट क्रिकेट के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 800 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। यह सभी खिलाड़ी काफी लंबे समय तक आईसीसी के नंबर वन टेस्ट क्रिकेटर भी रहे।
सचिन तेंदुलकर- पूर्व भारतीय दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 800 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। सचिन तेंदुलकर ने यह कीर्तिमान साल 2002 में हासिल किया था। सचिन की टेस्ट क्रिकेट में सबसे हाईएस्ट रेटिंग पॉइंट 898 अंकों की रही। Sachin Tendulkar पहली बार साल 1999 में टेस्ट क्रिकेट नंबर वन बल्लेबाज बने थे। टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में भी 887 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर नंबर वन बल्लेबाज बने थे। सचिन तेंदुलकर पहली बार साल 1998 में एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बने थे। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 100 शतकीए पारी खेले हैं।
विराट कोहली- भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में 937 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बन गए थे। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के अलावा एक दिवसीय क्रिकेट और T20 क्रिकेट के भी नंबर वन बल्लेबाज रहे। टेस्ट क्रिकेट की तरह विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा 911 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर काफी लंबे समय तक नंबर वन बल्लेबाज बने रहे।
विराट कोहली क्रिकेट में साल 2018 में जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में साल 2013 में नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे। मौजूदा समय में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतकीय पारियां मौजूद है। मौजूदा समय में विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है, जो सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। क्योंकि विराट कोहली अगर मात्र 29 शतकीय पारियां खेल लेते हैं, तो सचिन द्वारा बनाए गए 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल काफी हद तक सचिन तेंदुलकर से मिलती जुलती है।
रोहित शर्मा-काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेवारी निभाने वाले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 800 अंकों का रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। मौजूदा समय में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 813 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म बेहद शानदार है और ऐसा कयास लगाया जा रहा है, कि वह बहुत ही जल्द इस क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बनेंगे। T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय T20 टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।