रविवार की शाम आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम आरसीबी खिलाफ होना तय हुआ है। आईपीएल 2021 के सीजन का यह पहला डबल डेकर मुकाबला है। कोलकाता की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में अभी तक मिलाजुला रहा है। नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स से 10 रनों से जीती थी, जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 10 रनों से हार गई थी।
आरसीबी की मजबूत लाइनअप के खिलाफ कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
कोलकाता की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार फॉर्म में चल रहे नीतीश राणा और सुभमन गिल की जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर देख सकते हैं। कोलकाता के मध्यक्रम के बल्लेबाज बहुत ही मजबूत है। कोलकाता की तरफ से मध्यक्रम का दारोमदार राहुल त्रिपाठी, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और कप्तान इयान मोरगन को संभालनी पड़ सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में आंद्रे रसेल और शाकिब अल हसन की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैटकमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी जा सकती है। वही फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और उनका साथ देने वरुण चक्रवर्ती मैदान पर दिख सकते हैं। कोलकाता के फैंस को उनकी टीम से है आईपीएल 2021 में दूसरी जीत का बेसब्री से इंतजार रहेगा।