जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंधे : यहां देखें तस्वीरें

1008
Jasprit Bumtah Marry With Sanjana Ganesghan - Crictrack

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और TV एंकर संजना गणेशन कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर खूब चर्चे में है। अंततः कल यानी कि 15 मार्च को दोनों ने सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

बुमराह फैंस के बीच अपनी शादी की जानकारी ख़ुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दिए, जिसके बाद फैंस में यह जानने की उत्सुकता कुछ ज्यादा ही बढ़ रही है कि दोनों अपने शादी के जोड़े में कैसे दिख रहे होंगे।

यहां देखें जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के शादी की सारी तस्वीरें

Jasprit Bumtah and Sanjana Ganesghan - Crictrack
Jasprit Bumtah and Sanjana Ganesghan - Crictrack
Jasprit Bumtah and Sanjana Ganesghan - Crictrack
 Sanjana Ganesghan - Crictrack

Crictrack की तरफ़ से जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को बधाई की हार्दिक शुभकामनाएं।