जैसा कि सभी क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे थे, कि जल्द ही आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले शुरू हो और आइपीएल 2021 का विनर मिले। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पेशल मीटिंग अरेंज करके यह खबर सभी क्रिकेट प्रेमी तक पहुंचाएं।
गुप्त सूत्रों से पता चला कि बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मुकाबले यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में शुरू करेंगी। इसके लिए बीसीसीआई ने यूएई की सरकार से बातचीत कर ली है। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में सितंबर और अक्टूबर के महीनों में खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के 29 मुकाबले इंडिया में खेले गए थे और बाकी 31 मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
सभी टीमों के पास यह एक बहुत बड़ी चुनौती होगी कि कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी दोबारा आईपीएल खेलने के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी स्कोर को यह सुझाव दिया कि जो भी खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनकी जगह नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल में किया जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों को दोबारा आईपीएल खेलने के लिए नहीं भेजेंगे।
मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई T20 वर्ल्ड कप, जो इंडिया में होना है, उसके लिए भी आईसीसी के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रही है। T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई की टोटल खर्च 900 करोड़ से ज्यादा होनी हैं। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया में हो पाता है या किसी और देश में शिफ्ट किया जाएगा।