13 जुलाई से होगा पहला वनडे मुकाबला, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का हुआ शेड्यूल जारी

2313
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

फिलहाल भारतीय A टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। इसी बीच बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मुकाबले के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल जारी किया। भारतीय टीम श्रीलंका टीम के साथ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मुकाबला खेलेगी। A टीम की गैरमौजूदगी में श्रीलंका दौरे पर भारत की B टीम जाएगी।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

इस दौरे पर भारतीय टीम 13 जुलाई से एकदिवसीय तथा 21 जुलाई से T20 मुकाबला खेलेगी। तीन एकदिवसीय तथा तीन टी-20 मुकाबला खेलने के लिए भारतीय टीम का चयन बहुत ही जल्द कर श्रीलंका भेज दिया जाएगा। इस सीरीज का सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

कब कब खेले जाएंगे 3 एकदिवसीय मुकाबले
1) 13 जुलाई – पहला वनडे मुकाबला
2) 16 जुलाई – दूसरा वनडे मुकाबला
3) 18 जुलाई – तीसरा वनडे मुकाबला

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

कब कब खेले जाएंगे 3 T20 मुकाबले
1) 21 जुलाई – पहला T20 मुकाबला
2) 23 जुलाई – दूसरा T20 मुकाबला
3) 25 जुलाई – तीसरा T20 मुकाबला

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

शिखर धवन को मिल सकता है कप्तानी का जिम्मा

आईपीएल के दौरान श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट लगी थी, अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वरना सूत्रों की माने तो इस पूरे सेड्यूल के लिए कप्तानी का जिम्मा शिखर धवन के कंधों पर रहेगी। श्रीलंका की टीम मैनेजमेंट भी सीमित ओवरों के लिए अपने नए कप्तान का चयन कर ली है और उनका नाम कुशाल परेरा है।