कल हुए मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड ने 188 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य भारतीय लीजेंड के सामने रखा, जिसके जवाब में भारतीय लीजेंड की टीम 182 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान केविन पीटरसन ने सीरीज की सबसे तेज 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई। जवाब में भारत की तरफ से इरफान पठान ने सबसे तेज 34 गेंद पर 61 रन की धुआंधार पारी खेली। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह मैच खेला गया।
केविन पीटरसन ने टोटल 75 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान 5 छक्के और 6 चौके लगाए थे, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पीटरसन का विकेट लिया था। टीम इंडिया की तरफ से इरफान पठान, मुनाफ पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, वहीं यूसुफ पठान ने 3 विकेट लिया। इसके अलावा ऑलराउंडर मनप्रीत गोनी ने 16 गेंदों पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन आखिरकार 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।
पूरे मैच की हाइलाइट देखे!