भारतीय टीम को अगले महीने सीमित ओवरों के सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। भारत को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला और 3 ही मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम के सबसे अनुभवी एवं धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की कमान सौंप दी गई है। वहीं बात उपकप्तान की की जाए तो इस टीम के सबसे अनुभवी बॉलर भुवनेश्वर कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये युवा टीम पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में यह सीरीज खेलेगी।
मालूम होना चाहिए कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत ,जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे के लिए गई है। जहां इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। ठीक उसके बाद पांच मैचों का टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलना है।
वहीं श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में 6 नए चेहरे को मौका मिले है, जिसमें नितीश राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन साकरिया, ऋतुराज गायकवाड , कृष्णापा गौतम और देवदत्त पादिक्कल जैसे नाम शामिल है। इन 6 खिलाड़ियों में वरुण चक्रवर्ती इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में चुना गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
श्रीलंका के खिलाफ भारत के 20 सदस्यीय टीम इस प्रकार है – शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), नितीश राणा, ईशान किशन, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, कृष्णप्पा गौतम, देवदत्त पादिक्कल, चेतन साकरिया, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, राहुल चहर, दीपक चहर, नवदीप सैनी, संजू सैमसंग, ऋतुराज गायकवाड और क्रूनाल पांड्या।