रिलीज हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग, जानें कौन सी टीम हैं टॉप पर विराजमान

3467
- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

क्रिकेट के इस सीजन में सभी टीमें अपने प्रतिद्वंदी टीम के साथ मुकाबले खेल रही हैं। इसमें कोई टीम जीत रही हैं, तो कोई टीम हार रही हैं। अभी हाल फिलहाल में ही इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट वनडे T20 मुकाबलों की सीरीज खत्म हुई और कुछ ही दिनों बाद क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल शुरू होने वाला है।

India Won the T20 series against England. - Crictrack

जानें कौन सी टीम है टॉप पर विराजमान

जैसे ही इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज खत्म हुई, आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग रिलीज की और तीनों फॉर्मेट में जो भी टीम टॉप पर विराजमान है, उनका नाम सामने प्रदर्शित की। बात अगर टेस्ट क्रिकेट की जाए तो, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर टॉप पर विराजमान है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराकर टॉप पर कायम हुई थी, और अभी इंग्लैंड को हराने के बाद अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली। टीम इंडिया के बाद दूसरे का नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम विराजमान है। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बनी हुई है।

India won the 3rd Odi and series against england- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

साथ ही बात अगर वनडे क्रिकेट की जाए तो साल 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम पहले पायदान पर कब्जा जमाए हुई है। वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड को पिछली एकदिवसीय सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के काफी करीब बनी हुई है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम टिकी हुई है।

Newzeland Won the odi series against Bangladesh- Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

सबसे अंतिम बात अगर T20 क्रिकेट की जाए तो यहां पर फिर से इंग्लैंड की टीम पहले पायदान पर कब्जा जमाए हुई है। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया जो इंग्लैंड को पिछले टी-20 सीरीज में हराई थी, इंग्लैंड के काफी करीब बनी हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम विराजमान है।