अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी हर एक सीरीज के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम की रैंकिंग जारी करती है। हाल ही में आईसीसी ने एकदिवसीय टीम का भी रैंकिंग जारी करते हुए अधिकारिक बयान दिया कि- एकदिवसीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के साथ टीमों की रैंकिंग में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे टीम की रैंकिंग साथ-साथ गेंदबाजों, बल्लेबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग का जिक्र करने वाले हैं।
इस सूची में सबसे पहले हम टीम के बारे में बताएंगे, सबसे पहले नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 121 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम 119 अंकों के साथ टिकी हुई है। तीसरे नंबर पर इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 अंकों के साथ बनी हुई है। चौथे नंबर पर इस सूची में भारतीय टीम 113 अंकों के साथ काबिज है। जबकि पांचवें नंबर पर इस सूची में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम 98 अंकों के साथ बनी हुई है।
वही बात अगर बल्लेबाजों की की जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम 873 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के 844 अंको के साथ बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर इस सूची में दूसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 813 अंकों के साथ बने हुए हैं। जबकि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर 801 अंकों के साथ काबीज है। पांच नंबर पर इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच 779 अंकों के साथ बने हुए हैं।
गेंदबाजों की सूची में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 737 अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 709 अंको के साथ बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर इस सूची में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान 708 अंकों के साथ बने हुए हैं। चौथे नंबर की सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 700 अंको के साथ टिके हुए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज 692 अंको के साथ बने हुए हैं।
बात अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की की जाए तो बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 416 अंकों के साथ पहले नंबर पर विराजमान हैं। दूसरे नंबर पर इस सूची में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी 294 अंकों के साथ बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर इस सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी क्रिस वोक्स 282 अंकों के साथ बने हुए हैं। चौथे नंबर पर इस सूची में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राशिद खान 270 अंकों के साथ बने हुए हैं। पांचवें नंबर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिचेल सेंटनर 268 अंको के साथ बने हुए हैं।