हनुमा विहारी पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछली बार हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किए गए थे। ऐसे में जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया वे भारतीय टीम से बाहर हो गए। हालांकि हनुमा विहारी की फॉर्म खराब नहीं थी। लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इसका कारण भारतीय टीम के चयनकर्ता ही जानते हैं। हनुमा विहारी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हार से बचाए थे।
हनुमा विहारी बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में उनका टीम में होना भारतीय टीम के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। टेस्ट क्रिकेट के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ी की अहमियत काफी ज्यादा रहती है। जब हनुमा विहारी का चयन भारतीय टीम के लिए नहीं हुआ तो, पूर्व चयनकर्ता और पूर्व खिलाड़ी हनुमा विहारी के लिए बड़े-बड़े बयान दिए। पूर्व क्रिकेटरों का यह कहना है, कि हनुमा विहारी भी करुण नायर की तरह कहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर ना हो जाए।
पूर्व क्रिकेटर बोले कि भारतीय टीम के होनहार मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतककीय पारी खेलने के बाद दोबारा टीम में शामिल नहीं हो पाए, लग रहा है इसी के जैसा ही हनुमा विहारी के साथ भी हो रहा है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि हनुमा विहारी के पास टैलेंट की कोई कमी है। ट्विटर पर भी हनुमा विहारी के फैंस उनका टीम में नहीं चुने जाने के चलते काफी नाराज थे। एक फैंस ने तो यह कह दिया कि हनुमा विहारी को भी करुण नायर बनाने का काम किया जा रहा है।
हनुमा विहारी को केवल चो’ट लगी थी, इसके चलते आप ऐसे होनहार खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं कर सकते। हालांकि हनुमा विहारी का चयन इंडिया ए की टीम में हुआ है। कुछ क्रिकेट प्रेमियों का यह भी कहना है, कि हनुमा विहारी का भारतीय टीम में चयन नहीं होने के चलते हमें उनके लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाना चाहिए। अगर हनुमा विहारी के लिए हम लोग नहीं बोले, तो उसका भी कैरियर करुण नायर की तरह समाप्त हो जाएगा।
कई फैंस तो बीसीसीआई से नाराज होकर उनके खि’लाफ सोशल मीडिया पर नारेबा’जी किए। बात अगर हनुमा विहारी के क्रिकेट कैरियर की किए जाए तो 28 वर्षीय दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से 12 मुकाबले खेलते हुए 624 रन बनाए हैं। हनुमा विहारी के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतकीय पारी भी मौजूद है। टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी का सर्वोच्च स्कोर 111 रनों का है। टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी ने चार अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।
टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो हनुमा विहारी एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका टीम में चयन नहीं हो ना अच्छी बात नहीं है। हनुमा विहारी के फैंस उनसे उम्मीद करते हैं, कि आने वाले दिनों में हनुमा विहारी का चयन भारतीय टीम के लिए जल्दी होगा।