बात अगर भारतीय टीम के सफल कप्तानों की की जाए तो, सौरव गांगुली का भी नाम सफल कप्तानों में लिया जाता है। जब से सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी, भारतीय टीम के खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलने का रवैया पूरी तरह बदल गया था। इसका सबसे बड़ा कारण यह था, कि सौरव गांगुली अपनी कप्तानी के दौरान खिलाड़ियों को पूरी आजादी से क्रिकेट खेलने देते थे। Sourav Ganguly का यह मानना था कि अगर खिलाड़ी पूरी आजादी से क्रिकेट नहीं खेलेगा, तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं कर पाएगा।
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में मीडिया के सामने एक बयान देते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। सौरभ गांगुली अपनी इस प्लेइंग इलेवन में अपने समय के 2 बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को अपनी टीम में शामिल किए हैं। वैसे देखा जाए तो सौरव गांगुली की टीम को हराना वीपक्षी टीम के बस की बात नहीं है। सौरव गांगुली ने अपनी इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दिया है।
Sourav Ganguly की इस शानदार प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को जगह मिला है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तथा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कुमार संगकारा का चयन किए हैं।
Sourav Ganguly अपनी टीम में एकमात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी Jacques Kallis को जगह दिया है। बात अगर गेंदबाजों की की जाए तो स्पिन गेंदबाजी के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को जगह मिला है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को शामिल किए हैं।
सौरव गांगुली की इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग करेंगे। वैसे देखा जाए तो सौरव गांगुली की धमाकेदार प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। चाहे बात सलामी बल्लेबाजों की की जाए या गेंदबाजों की। सभी खिलाड़ी अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।
बात अगर सौरव गांगुली के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो 49 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी सौरव गांगुली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 113 मुकाबले खेलते हुए 7212 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली के नाम 1 दोहरा शतकीय पारी भी मौजूद है। टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली का सर्वोच्च स्कोर 239 रनों का है। टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली ने 16 शतकीय पारियां भी खेली है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए सौरव गांगुली ने 32 विकेट भी चटकाए हैं।
वही एकदिवसीय क्रिकेट में सौरव गांगुली 311 मुकाबले खेलते हुए 11363 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सौरव गांगुली का सर्वोच्च स्कोर 183 रनों का है। एकदिवसीय क्रिकेट में सौरव गांगुली के बल्ले से 22 शतकीय पारियां भी निकली हैं। Sourav Ganguly वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 100 विकेट भी चटकाए हैं।