क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में शतकीय पारी खेलना किसी बड़ी उपलब्धि पाने से कम नहीं है। शतक लगाने के साथ ही सबसे तेज शतकीय पारी खेलना की बहुत बड़ी बात है। वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर दिखाते हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वनडे क्रिकेट के सभी देशों की टीमों के द्वारा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम बताएंगे। और साथ ही उनके द्वारा खेली गई गेंदों के बारे में भी बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी कितनी गेंद में सबसे तेज शतक लगाए है।
एबी डिविलियर्स- इस सूची में सबसे पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और दाएं हाथ के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है। एबी डिविलियर्स ने एकदिवसीय मुकाबले में मात्र 31 गेंदों पर शतकीय पारी खेली हैं। यह पारी ए बी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में लगाया है। इस पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने कुल 16 छक्के जड़े थे।
कोरी एंडरसन- वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतकीय पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने मात्र 36 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2014 में खेली थी। कोरी एंडरसन इस पारी में कुल 14 छक्के लगाए थे और महज 45 गेंदों में 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
शाहिद अफरीदी- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने सन 1996 में वर्ल्ड कप के हुए एक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ महज 37 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में शाहिद अफरीदी कुल 11 छक्के लगाए थे।
ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा ने महज 45 गेंदों पर बांग्लादेश के खिलाफ सन 1999 में शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान ब्रायन लारा 18 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
जॉस बटलर- इंग्लैंड के विकेट कीपर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ महज 46 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान जॉस बटलर कुल 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे। मतलब इस मुकाबले में कुल 52 गेंदों पर 116 रन बनाए थे।
सनथ जयसूरिया- श्रीलंकन टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ साल 1996 में महज 48 गेंदों पर शतकिए पारी खेली थी। इस पारी के दौरान जयसूर्या ने कुल 11 चौके और 11 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में जयसूर्या ने महज 35 गेंदों पर 134 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।
ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलियाई टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के हुए एक मुकाबले में श्रीलंका टीम के खिलाफ महज 51 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने कुल 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
रोहित शर्मा- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मात्र 52 गेंदों पर शतकीय पारी खेले थे। अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कुल 9 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने वनडे मुकाबलों में 3 बार 200 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है