जानें किन कारणों से आईपीएल के बायो बबल में पहुंचा को’रोना वायरस संक्रमण

976
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

को’रोना वायरस संक्रमण का कहर सभी जगह पहुंच चुका है। यहां तक कि आईपीएल के बायो बबल में रह रहे खिलाड़ी भी करो’ना संक्रमित हो चुके हैं, जिसके वजह से आधे मैच खेले जाने के बाद आईपीएल को बीच में ही कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इतने सावधानी बरतने के बाद भी आखिर बायो बबल में कैसे करो’ना वायरस का संक्रमण पहुंचा।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इन कारणों से बायो बबल में पहुंचा करो’ना वायरस

ट्रैकिंग डिवाइस का खड़ाब हो जाना

पिछले साल से ही को’रोना वायरस संक्रमण का संकट सभी जगह भारी पड़ रहा है। ऐसे में आईपीएल के पिछले सीजन से ही सभी खिलाड़ियों को एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस (GPS Tracking Device) दी गई है, जिससे यह पता चल सके कि कौन से खिलाड़ी किस जगह पर हैं और उन्हें कहां जाना है। सभी जानकारी ट्रैकिंग डिवाइस के जरिए मिल रही थी। लेकिन इस बार खिलाड़ियों को मिला ट्रैकिंग डिवाइस खराब थी, जिसके वजह से एक अधिकारी ने शिकायत भी की कि जब वह दूसरे शहर गए तब उनके डिवाइस में सिर्फ पहले शहर की जानकारी मौजूद थी। ऐसे में यदि कोई खिलाड़ी बायो बबल से निकलकर कहीं चला भी जाए तो इसकी जानकारी नहीं मिल पाएगी। एक यह भी कारण हो सकता है बायो बगल में कोरोना का संक्रमण पहुंचने का।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

Corona ऑफिसर्स की लापरवाही

पिछले सीजन में आईपीएल का आयोजन यूएई (UAE) में हुआ था, वहां पहली बार बायो बबल का उपयोग किया गया था। उस समय सभी टीमों के लिए एक-एक को’रोना अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे, जो समय-समय पर सबका को’रोना प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन करवा रहे थे और साथ ही समय-समय पर को’रोना का भी टेस्ट भी किया जा रहा था। इस साल कोरो’ना ऑफिसरस की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई थी, ताकि बायो बबल के नियमों का सही तरीके से पालन किया जा सके। इसके बावजूद भी बबल में रह रहे चार खिलाड़ी और कुछ सर्पोटिंग स्टाफ को’रोनावायरस संक्रमण के झांसे में आ गए। अब सवाल यह उठता है कि इतनी सख्ती बरतने के बावजूद भी आखिर संक्रमण बायो बबल के अंदर पहुंचा तो कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

होटल में बायो बबल का सही से ना बनना

होटल में बायो बबल का सही से पालन नहीं होने के कारण भी बबल में संक्रमण पहुंच सकता है। कई टीमें होटल बुक किए थे और होटल के किसी भी स्टाफ को कोरेंटाइन नहीं किया गया था, ऐसे में भी खिलाड़ियों और होटल के स्टाफ एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमण का चांसेस हो सकता है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

ट्रैवल के कारण

आईपीएल का मैच शुरुआत से ही किसी निर्धारित जगह पर नहीं हुआ। पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मुंबई में मैच खेले, उसके बाद अहमदाबाद जाना पड़ा। ऐसे में एक ही हफ्ते में खिलाड़ियों को दो बार ट्रेवल करना पड़ा। आवागमन के कारण भी बायो बबल में संक्रमण पहुंच सकता है।