को’रोनावायरस संक्रमण का कहर पूरी दुनिया पर इस कदर छाया हुआ है कि लोगों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सीजन की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि इसके बिना लोग दम तोड़ रहे हैं। इस मुश्किल समय में अनेकों लोग सरकार की मदद करने के लिए भी सामने आ रहे है, जिसमें अब राजस्थान रॉयल्स की टीम का नाम भी शामिल हो गया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जो मदद की है वह काफी सराहनीय है। टीम RR ने इस महामारी के बीच 7.5 करोड़ की रकम दान की है, ताकि को’रोना संक्रमितों के लिए सुविधाएं और अच्छे इलाज की व्यवस्था की जा सके। इस बात की पुष्टि राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने किया। टीम की फ्रेंचाइजी के अनुसार यह राशि टीम के खिलाड़ियों और टीम मालिक के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट ने मिलकर जुटाया है।
राजस्थान की टीम से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) ने भी पीएम केयर्स फंड में ₹3800000 का योगदान दिए थे। पैट कमिंस अभी केकेआर के टीम में शामिल हैं। उनके बाद ब्रेट ली (Breet Lee) ने भी को’रोनावायरस संक्रमितों की मदद के लिए 1 बिटकॉइन दान किया था, जिसकी कीमत लगभग 41 लाख रुपए है। हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना संक्रमितों के लिए भागवान बनकर सामने आए और 1 कड़ोड की सहयोग राशि दिए।
देश में हो रहे बेकाबू हालात के मद्देनजर Crictrack की टीम अपने पाठकों से आग्रह करता है कि इस मुस्किल घड़ी में हमें एक दूसरे का सहारा बनकर सामने आना होगा और लोगों की मदद करना होगा।